WWE: WWE में एक समय था जब कंपनी ने बिना किसी कारण सुपरस्टार्स का पहला या आखिरी नाम हटा दिया था। उदाहरण के तौर पर मैट रिडल (Matt Riddle) और ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) के नामों को बदल कर क्रमशः रिडल और थ्योरी कर दिया गया था। अब कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट में 2 सुपरस्टार्स के नामों में बदलाव कर दिया है।
NXT के हालिया एपिसोड में लॉस लोथारियस मेंबर्स, एंजल और हम्बर्टो एक बैकस्टेज सैगमेंट में नज़र आए। उस सैगमेंट में देखा गया कि एंजल और हम्बर्टो को अब अपने पुराने नाम, एंजल गार्ज़ा और हम्बर्टो कारिलो से पहचाना जाएगा।
कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर उनके नए नामों को अपडेट कर दिया है। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि लॉस लोथारियस का मेन रोस्टर पर सफर अच्छा नहीं रहा था, लेकिन गार्ज़ा और कारिलो की उम्र अभी क्रमशः 30 और 27 है। इसलिए उनके पास सफलता प्राप्त करने के लिए काफी समय है, लेकिन अच्छी बुकिंग के बिना वो कभी अच्छा काम नहीं कर पाएंगे।
2023 WWE ड्राफ्ट में Los Lotharios को Raw ने चुना था
2023 WWE ड्राफ्ट की बात करें तो एंजल गार्ज़ा और हम्बर्टो कारिलो को एक टीम के तौर पर Raw ने चुना था, मगर ड्राफ्ट के बाद उन्हें केवल एक ही मैच में लड़ते देखा गया है। उन्होंने मई में हुए आईसी चैंपियनशिप के नंबर-1 कंटेंडर बनने के लिए बैटल रॉयल मैच में भाग लिया था।
लॉस लोथारियस ने पिछले महीने NXT में एंट्री लेकर एक्सिऑम और स्क्रिप्ट्स पर अटैक कर दिया था। उन्होंने इसके अलावा NXT टैग टीम डिविजन को भी चेतावनी दी थी। वहीं हालिया एपिसोड में गार्ज़ा और कारिलो ने ड्रैगन ली और NXT Heritage कप चैंपियन नाथन फ्रेज़र के खिलाफ मैच के संकेत दिए थे।
फिलहाल NXT में जाना एंजल गार्ज़ा और हम्बर्टो कारिलो के लिए अच्छा फैसला रह सकता है। उन्हें मेहनत करते हुए दोबारा मेन रोस्टर तक का सफर तय करना होगा और इस दौरान उनका NXT टैग टीम चैंपियन बनना भी कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।