WWE की प्रतिद्वंदी कंपनी रिंग ऑफ ऑनर का मैनहैटन मेयहैम लाइव इवेंट न्यूयॉर्क शहर में हुआ। शो के बीच में ही 'रुसेव डे' के चैंट्स सुनाई देने लगे। एरीना में मौजूद सभी फैंस लगातार 'रुसेव डे', 'रुसेव डे' चैंट्स कर रहे थे।
रुसेव को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी। रुसेव ने ट्विटर पर लिखा, "मजेदार।"
एरीना में मौजूद फैंस किसी भी फेमस चैंट्स को एक बार स्टार्ट करते हैं, तो पूरा एरीना उसी तरह के चैंट्स से गूंज उठता है। ये नजारा हम दिल्ली में हुए WWE के लाइव इवेंट में भी देख चुके हैं। जहां भारत के फैंस अमेरिकी फैंस की तरह ही सीएम पंक के चैंट्स करने में लगे हुए थे। आपको बता दें कि पिछले साल रैंडी ऑर्टन के साथ जब रुसेव की दुश्मनी थी तो एक एपिसोड के लिए "रुसेव डे" रिंग में सेलिब्रेट किया गया था। लेकिन फैंस ने "रुसेव डे" को हाथों-हाथ लिया और वो कुछ ही समय में फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय हो गया। उसके बाद फैंस लगातार रिंग में रुसेव के आने पर "रुसेव डे" चिल्लाते रहते हैं। "रुसेव डे" चैंट्स की वजह से रुसेव हील होने के बावजूद एक बेबीफेस रैसलर लगने लगे हैं। चैंट्स की पॉपुलैरिटी का फायदा उठाते हुए WWE इसे लगातार यूज़ किए जा रही है। यहां तक कि "रुसेव डे" नाम से मर्चैंडाइज़ भी शुरु कर दी गई है। WWE ने अगर आने वाले समय में रुसेव को अच्छा पुश दिया तो उनका ये चैंट्स डैनियल ब्रायन के यस,यस और मैट हार्डी के डिलीट, डिलीट की तरह बहुत ही फेमस हो जाएगा।