34 साल से चले आ रहे WWE के बड़े इवेंट के नाम में Triple H ने किया बदलाव, सुनकर आपको होगी हैरानी

Pankaj
WWE ने अपने इवेंट में किया बड़ा बदलाव
WWE ने अपने इवेंट में किया बड़ा बदलाव

Triple H: WWE में इस समय कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। ये सब ट्रिपल एच की वजह से हो रहा है। ये बदलाव बहुत ही अच्छे हैं क्योंकि इससे फायदा हो रहा है। WWE फैंस को लगातार सरप्राइज मिल रहे हैं। अब ट्रिपल एच (Triple H) ने एक और बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) इवेंट का नाम बदल दिया है। अब इस इवेंट को Survivor Series: WarGames के नाम से पुकारा जाएगा। हाल ही में Q3 अर्निंग कॉल के दौरान इस बात का ऐलान किया गया।

Ad

Survivor Series बहुत ही अहम इवेंट WWE का माना जाता है। पूरे साल फैंस इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं। यहां Raw vs SmackDown के बीच 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच देखने को मिलता है। WWE Survivor Series 2019 में NXT ब्रांड भी इसका हिस्सा रहा था। अब ये मुकाबले देखने को नहीं मिलेंगे। कुछ समय पहले ही ट्रिपल एच ने ऐलान किया था कि अब वॉरगेम्स मैच इस इवेंट में देखने को मिलेंगे।

Ad

26 नवंबर को होगा WWE Survivor Series का आयोजन

WWE Survivor Series में इस बार बहुत मजा आएगा। 26 नवंबर को इस इवेंट का आयोजन होगा। 5 नवंबर को Crown Jewel का आयोजन भी सऊदी अरब में होगा। इस शो में कुछ बड़े मुकाबले होंगे। कंपनी के पास बहुत कम समय Survivor Series को बिल्ड करने के लिए बचेगा। Crown Jewel के तुरंत बाद ही तैयारियां शुरू करनी होगी। जल्द से जल्द मुकाबलों का ऐलान किया जाएगा। WWE ने इसके लिए खास प्लान जरूर तैयार किया होगा। कुछ ही समय बाद WWE के प्लान के बारे में खुलासा हो जाएगा। इस महीने फैंस को बहुत मजा आने वाला है। दो इवेंट नंवबर में होंगे तो कई सरप्राइज भी फैंस को मिलेंगे।

Survivor Series में होने वाले मैचों को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। ये किस तरह का इवेंट होगा अभी पता नहीं है। एक बात तय है कि इस बार कुछ ना कुछ फैंस को नया देखने को मिलेगा। फैंस भी इस इवेंट के लिए जरूर उत्साहित होंगे।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications