Roman Reigns के दुश्मन के भाई ने Triple H की नकल कर चौंकाया, दिग्गज ने सोशल मीडिया पर दिया शानदार जवाब

Pankaj
WWE दिग्गज ट्रिपल एच की खास प्रतिक्रिया सामने आई
WWE दिग्गज ट्रिपल एच की खास प्रतिक्रिया सामने आई

Triple H: WWE सुपरस्टार लोगन पॉल (Logan Paul) के भाई जेक पॉल (Jake Paul) का बहुत बड़ा बॉक्सिंग मैच होने वाला है। इस मैच से पहले जेक पॉल ने WWE दिग्गज ट्रिपल एच (Triple H) की नकल की। अब इस पर ट्रिपल एच ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे दी है। सोशल मीडिया पर ट्रिपल एच ने जेक पॉल को खास संदेश दिया है।

जेक पॉल का मुकाबला UFC दिग्गज एंडरसन सिल्वा के साथ होगा। इस साल का सबसे बेहतरीन मैच इसे बताया जा रहा है। शनिवार रात को ये मुकाबला होगा। FITE TV पीपीवी में ये मैच होगा और भारतीय समयानुसार रात्रि 11.30 बजे से शुरू होगा।

WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने ट्विटर पर दिया खास बयान

बॉक्सिंग मैच से पहले जेक पॉल ने WWE हेड ऑफ क्रिएटिव ट्रिपल एच की नकल की। ट्रिपल एच एंट्री के वक्त खास अंदाज में अपने मुंह से पानी फेंकते हैं और अपनी बॉडी दिखाते हैं। जेक ने भी कुछ ऐसा ही किया। ट्रिपल एच की नज़र इस पर गई और उन्होंने भी गेम ऑन लिख दिया।

आने वाले कुछ दिन लोगन और जेक पॉल के लिए अहम रहने वाले हैं। जेक पॉल का बहुत बड़ा बॉक्सिंग मैच होगा। लोगन पॉल का मुकाबला भी 5 नवंबर को रोमन रेंस के साथ होगा। सऊदी अरब में होने वाले Crown Jewel इवेंट में रोमन रेंस और लोगन पॉल के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा। लोगन का ये WWE में तीसरा मुकाबला होगा। इस मैच पर सभी की नजरें टिकी होंगी। रेसलिंग फैंस भी इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इससे पहले WrestleMania 38 में लोगन पॉल ने मैच लड़ा था। द मिज़ के साथ मिलकर उन्होंने मिस्टीरियो फैमिली से मैच लड़ा था। मैच के अंत में मिज़ ने पॉल को धोखा दे दिया था। इसके बाद SummerSlam में द मिज़ के साथ सिंगल्स मुकाबला लोगन का हुआ था। इस मैच में भी उन्होंने जीत हासिल की थी। अब देखना होगा कि रोमन रेंस के खिलाफ किस अंदाज में लोगन मैच लड़ेंगे।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment