WWE में अपने फ्यूचर की चिंता कर रहे Superstars को Triple H ने दी बड़ी राहत, SmackDown से पहले मीटिंग लेकर बताया अपना प्लान

Pankaj
 WWE चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच का संदेश
WWE चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच का संदेश

Triple H: WWE चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच (Triple H) ने इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) से पहले टैलेंट मीटिंग रखी। उन्होंने सभी को संबोधित किया और बड़ा बयान दिया। पिछले साल जुलाई में विंस मैकमैहन (Vince McMahon) ने WWE से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। इसके बाद पूरी जिम्मेदारी ट्रिपल एच के पास आ गई थी।

कुछ दिन पहले विंस मैकमैहन ने दोबारा वापसी कर ली। उनकी वापसी से कुछ WWE कर्मचारी और सुपरस्टार्स खुश नहीं हुए। स्टैफनी मैकमैहन ने भी CEO पद से इस्तीफा दे दिया। कहा ये भी जा रहा है कि WWE को बेच दिया गया है। अब इन सभी खबरों से कुछ सुपरस्टार्स अपने फ्यूचर को लेकर घबरा गए थे। ऐसा कहा जा रहा था कि एक बार फिर विंस के हाथ में पूरी कमान आ जाएगी। इन सभी दिक्कतों को दूर करने के लिए ही ट्रिपल एच ने मीटिंग रखी।

WWE दिग्गज Triple H ने रखी मीटिंग, रिपोर्ट में खुलासा

Fightful Select की नई रिपोर्ट के अनुसार ट्रिपल एच ने कुछ WWE सुपरस्टार्स की चिंता को दूर करने के लिए मीटिंग रखी। उन्होंने यहां पर विंस की वापसी और कंपनी के बेचे जाने की खबरों पर अपनी बात रखी। ट्रिपल एच ने बताया कि विंस मैकमैहन ने सिर्फ हम लोगों की मदद करने के लिए वापसी की है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि विंस क्रिएटिव टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे।

रिपोर्ट के अनुसार ट्रिपल एच ने साफ कह दिया है कि WWE को बेचे जाने की खबरें गलत है। ट्रिपल एच ने ये भी कहा कि फ्यूचर में क्रिएटिव टीम में बदलाव आ सकता है लेकिन अभी ऐसा सोचना गलत होगा।

वैसे ट्रिपल एच द्वारा कही गई इन बातों को सुनकर सभी को अच्छा लगा होगा। खासतौर पर उन सुपरस्टार्स को राहत मिली होगी जो अपने भविष्य को लेकर चिंता में थे। अच्छी बात है कि ट्रिपल एच ही आगे की जिम्मेदारी संभालेंगे और विंस का ज्यादा रोल नहीं रहेगा। पिछले आठ महीनों से ट्रिपल एच अच्छा काम कर रहे हैं। फैंस उनके काम से खुश नज़र आ रहे हैं।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment