Ad
न्यू डे पिछले 479 दिनों से WWE टैग टीम चैम्पियन है और वो ऐसा करने वाली पहली टैग टीम है। न्यू डे पिछले साल समरस्लैम में चैम्पियन बने थे और वो इस साल समरस्लैम में यह चैंपियनशिप हारने वाले थे, लेकिन बिग ई की हैरानी भरी वापसी ने न्यू डे को बचा लिया। कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज के फैंस के लिए अब एक अच्छी खबर है। अफवाहों की माने तो द क्लब क्लैश ऑफ चैम्पियंस में रॉ के नए टैग टीम चैम्पियन बनेंगे। उम्मीद की जा रही है कि जब वो सोमवार को चैम्पियन बनेंगे, तो उन्हें थोड़ा गंभीरता से लिया जाएगा।
Edited by Staff Editor