4- ओवंस रिटेन द चैंपियनशिप
हाल ही में यह खबर सामने आई थी की विंस मैकमैहन रॉ की रेटिंग्स से काफी नाराज़ है और खासकर जबसे केविन ओवंस चैम्पियन बने है, उसे देखते हुए तो यही लगता है कि रॉलिंस चैम्पियनशिप जीतेंगे। लेकिन ताज़ा अफवाहों के अनुसार ओवंस इस सोमवार को अपनी चैंपियनशिप को डिफ़ेंड करेंगे।
हालांकि इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है कि ओवंस खुद से जीत पाएंगे या नहीं? इसमें मिक फोली और स्टेफनी मैकमैहन का क्या रोल होगा? फोली ने हाल ही में यह इशारा दिया कि वो अपना दखल चैंपियनशिप मैच में जरूर देंगे।
Edited by Staff Editor