Ad
कुछ हफ्ते पहले ट्रिपल एच ने रॉ में वापसी की और पहले रोमन रेंस पर हमला किया और उसके बाद सैथ रॉलिंस पर पेडिग्री देकर उन्होंने सबको हैरान कर दिया और ऐसे केविन ओवंस चैम्पियन बने। जैसे की हमने बताया कि ओवंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफ़ेंड करेंगे और उसमें ट्रिपल एच का हाथ जरूर होगा। रॉ में आने के बाद ट्रिपल एच को किसी ने नहीं देखा और ऐसी खबरें सामने आ रही है कि वो क्लैश ऑफ चैम्पियन में नज़र आ सकते है और वो ओवंस की मदद कर सकते है। लेखक- प्रत्यय घोष, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor