WWE Clash Of Champions 2016: 5 पल जो फैंस नहीं देख पाए

रॉ का पहला पे-पर-व्यू क्लैश ऑफ चैम्पियंस इस रविवार को हुआ और यह कहना कि यह इवेंट अच्छा नहीं था, तो यह गलत होगा। हाँ मेन इवेंट में थोड़ी गड़बड़ी हो गई, लेकिन अगर बात पूरे शो की करे, तो इसमें एक्शन की कोई कमी नहीं थी। हर एक मैच में कुछ न कुछ स्टोरी बनती दिखी और उसमें फैंस ने दिलचस्पी दिखाई। शो में काफी कुछ देखने लायक था, लेकिन ऐसा बहुत कुछ भी हुआ जोकि फैंस नहीं देख पाए। इस स्लाइडशो में हम उन्हीं पलों पर नज़र डालेंगे, जोकि फैंस नहीं देख पाए, लेकिन फैंस को वो जरूर देखनी चाहिए थी। # रुसेव का ट्रिपल एच की तरह एंट्री लेना

Ad

क्लैश ऑफ चैम्पियंस रुसेव के लिए बिल्कुल भी यादगार नहीं रहा और वो रोमन रेंस के हाथों यूनाइटिड स्टेटस चैंपियनशिप हार गए। हालांकि वो एक शानदार मैच था और फैंस रेंस को सीना-2 कहकर बुला रहे थे। हालांकि इस बीच और कुछ भी हुआ, रुसेव ने रिंग में एंट्री करने से पहले ट्रिपल एच की तरह अपने चेहरे पर स्प्रे डाला। असल में जो भी हो, लेकिन यह देखकर सबको काफी मजा आया। # रेंस का अपमान 14489715_10208058518076577_397759163_o-1-1474870553-800 रोमन रेंस के बारे में इस वक्त सबसे ज्यादा बात होती है और फैंस उनसे नफरत करते है और अब तो यह हर हफ्ते की बात हो गई है। लेकिन रविवार को रेंस जब रिंग की तरफ आ रहे थे, तो एक फैन ने उन्हें अभद्र उंगली दिखाई। अगर उन्हें ऐसे 10 लोग और मिल जाते, तो रेंस को हैरानी नहीं होती। आप उनसे प्यार करे, या नफरत, लेकिन वो आपको रिंग के अंदर निराश नहीं करते। अब जब वो यूनाइटिड स्टेटस चैम्पियन बन गए है, तो विंस मैकमैहन उन्हें मेन इवेंट में लाने की जल्दी नहीं करेंगे। # शेमस और सिजेरो के बीच मैच का नतीजा ना निकल पाने का कारण यह देखना काफी दुखद था कि WWE के सबसे ज्यादा मेहनती सुपरस्टार्स की फाइट का अंत इस तरह हुआ। अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि इस मैच का अंत इस तरह क्यों किया गया। मैच के रेफरी जॉन कोन ने यह बताया कि शेमस इस मैच को आगे लड़ने की स्तिथि में नहीं थे और डॉक्टर की सलाह के बाद यह फ़ैसला लिया गया। दोनों ही सुपरस्टार इस लड़ाई को खत्म करना चाहते थे, लेकिन WWE के प्लान कुछ और ही थे। # क्रिस लेजेंड जेरीको 271_champ_09252016hm_1353-b0219f017450573720cc242c80ea555f-1474873419-800 WWE में हाल में क्रिस जेरीको से ज्यादा एंटरटेनिंग और कोई नहीं है, वो जो भी करते है वो सोने में तब्दील हो जाता है। WWE में उनका मौजूदा समय उनका यहाँ पर बेस्ट समय है और निश्चित ही उन्हें चैंपियनशिप के लिए भी मौका जल्द मिलेगा। इस रविवार हुए मेन इवेंट में सबको ट्रिपल एच के आने की उम्मीद थी, लेकिन यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जेरीको का किरदार सबसे महत्वपूर्ण बन गया। उन्होंने अपने दोस्त केविन ओवंस की हर संभव कोशिश करी और यह बात भी सुनिश्चित करी कि रॉ में केविन ओवंस शो जारी रहे। सबसे शानदार पल वो था, जब जेरीको ने रेफरी को ओवंस का हाथ उठाने के लिए कहा, जब वो दोनों सेलिब्रेट कर रहे थे। इसी के साथ जेरीको जोश में आकार चिल्ला भी रहे थे हम दोनों चैम्पियन है। जेरीको इस अच्छा कुछ और नहीं कर सकते थे। # रॉलिंस को क्राउड़ का अभिवादन मिलना सभी फैंस को आज के मेन इवेंट से काफी उम्मीद थी और दोनों ही टैलंटिड सुपरस्टार्स के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला भी। ओवंस और रॉलिंस ने क्राउड़ में उत्साह भरने के लिए सब कुछ किया। ट्रिपल एच के ना आने से मेन इवेंट शानदार साबित हुआ, फैंस ने रॉलिंस के प्रदर्शन को खूब सराहा, खासकर जब शो ऑफ एयर हुआ। फैंस ने खड़े होकर उनके लिए तालिया बजाई और यह बात साफ़ हो गई है कि वो अब एक फेस है। लेखक- लेंनर्ड, अनुवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications