रॉ का पहला पे-पर-व्यू क्लैश ऑफ चैम्पियंस इस रविवार को हुआ और यह कहना कि यह इवेंट अच्छा नहीं था, तो यह गलत होगा। हाँ मेन इवेंट में थोड़ी गड़बड़ी हो गई, लेकिन अगर बात पूरे शो की करे, तो इसमें एक्शन की कोई कमी नहीं थी। हर एक मैच में कुछ न कुछ स्टोरी बनती दिखी और उसमें फैंस ने दिलचस्पी दिखाई। शो में काफी कुछ देखने लायक था, लेकिन ऐसा बहुत कुछ भी हुआ जोकि फैंस नहीं देख पाए। इस स्लाइडशो में हम उन्हीं पलों पर नज़र डालेंगे, जोकि फैंस नहीं देख पाए, लेकिन फैंस को वो जरूर देखनी चाहिए थी।