Ad
सभी फैंस को आज के मेन इवेंट से काफी उम्मीद थी और दोनों ही टैलंटिड सुपरस्टार्स के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला भी। ओवंस और रॉलिंस ने क्राउड़ में उत्साह भरने के लिए सब कुछ किया। ट्रिपल एच के ना आने से मेन इवेंट शानदार साबित हुआ, फैंस ने रॉलिंस के प्रदर्शन को खूब सराहा, खासकर जब शो ऑफ एयर हुआ। फैंस ने खड़े होकर उनके लिए तालिया बजाई और यह बात साफ़ हो गई है कि वो अब एक फेस है। लेखक- लेंनर्ड, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor