WWE Clash of Champions 2016: मैचों के परिणामों की भविष्यवाणी और उनका विश्लेषण

बैकलैश की सफलता के बाद WWE अब तैयार है अपने दूसरे ब्रैंड रॉ के पहले पे-पर-व्यू क्लैश ऑफ चैम्पियंस के साथ, जोकि इस रविवार(सोमवार को भारतीय समयानुसार) इंडियानापोलिस में होगा। इस पीपीवी के मेन इवेंट में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस और केविन ओवंस आमने सामने होंगे। ब्रैंड स्पलिट के बाद से स्मैकडाउन लाइव रॉ से बेहतर शो साबित हुआ है और क्लैश ऑफ चैम्पियंस से रॉ भी आगे निकलने की कोशिश करेगा। इस पीपीवी में 8 मैच होने हैं, जिसमें से 5 मुकाबलों में चैंपियनशिप दाव पर लगी होगी। आइये नज़र डालते उन मैचों के परिणामों की घोषणा और उनके विश्लेषण पर। 1- एलिसिया फॉक्स vs नाया जैक्स jaxalicia-1474614173-800 आखिरकार इतने हफ्तों तक आसान मैच के बाद नाया जैक्स को एलिसिया फॉक्स के रूप में एक बराबरी का विरोधी मिला। एलिसिया ने हर बार खुद को साबित किया है और उनके पास अनुभव की भी कमी नहीं है, लेकिन जिस तरह से नाया को बुक किया जा रहा है, उसको देखते हुए एलिसिया की राह इतनी आसान नहीं होनी। यह नाया के लिए वैसा ही मैच होगा, जैसा की वो पिछले कुछ हफ्तों से रॉ में लड़ती आ रही है। इस मैच को कराने का एक ही मकसद है, नाया को इस लेवल का अनुभव देना और यह दिखाना बड़े स्टेज का दबाव कैसा होता है। हालांकि इस जीत के बाद नाया क्या करेंगी। अनुमान: नाया जैक्स 2- न्यू डे vs द क्लब (टैग टीम चैंपियनशिप) 3newdayclub-1474614211-800 टैग टीम चैंपियनशिप की दुश्मनी इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में है। शुरुआत में यह दोनों टीमें अपनी कॉमेडी के लिए जानी जाती थी और सभी फैंस को काफी एंटरटेन करती थी, लेकिन जिस तरह से WWE इनके लिए कोई भी क्रिएटिव सेगमेंट लाने में नाकाम रही, जिससे फैंस काफी गुस्से में हैं। हालांकि क्लैश ऑफ चैम्पियंस में एक बार रिंग के अंदर एक्शन की कोई कमी नहीं होगी। न्यू डे पिछले काफी समय से चैम्पियन है और इस बीच उन्होंने फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं किया। सर्वाइवर सीरीज को देखते हुए इस मैच के विजेता का अनुमान लगाना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन क्या पता क्लब इस मैच को जीत जाए। अनुमान: द क्लब की जीत 3- ब्रायन केंड्रिक vs टीजे पर्किंस (क्रूज़वेट चैंपियनशिप) perkinskendrick-1474614541-800 क्रूजवेट चैंपियनशिप पहली बार किसी पे-पर-व्यू में नज़र आएंगे, वो भी इस रविवार क्लैश ऑफ चैम्पियंस में। द क्रूज़वेट क्लासिक विजेता और क्रूज़वेट चैम्पियन टीजे पर्किंस अपनी चैंपियनशिप को अनुभवी ब्रायन केंड्रिक के खिलाफ डिफ़ेंड करेंगे। इस मैच को उतने अच्छे से बिल्ड अप नहीं किया गया, लेकिन इस मैच में एक्शन की कोई कमी नहीं होगी। WWE को फ्यूचर में इस बात पर ध्यान देना होगा कि वो क्रूज़वेट डिवीजन की स्टोरीलाइन को अच्छे से बिल्ड अप करे। अब बात करें विजेता की तो, टीजे पर्किंस इस मैच के फेवरेट होंगे। WWE अपने क्रूज़वेट चैम्पियन को पहले मैच हराना नहीं चाहेगा। अनुमान- टीजे पर्किंस की जीत 4- सिजेरो vs शेमस sheamuscesaro2-1474614578-800 बेस्ट ऑफ 7 सीरीज़ का आखिरी मैच शेमस और सिजेरो के बीच क्लैश ऑफ चैम्पियंस में होगा। इस मैच के आइडिया ने सबको कुछ नया सोचने पर मजबूर किया और इससे इन दोनों सुपरस्टार्स को काफी मजबूती मिलेगी। हालांकि इस सीरीज का अंत इस रविवार को होगा और इस समय स्कोर 3-3 से बराबरी पर है और जो भी जीतेगा, वो यह सीरीज भी जीत जाएगा। पिछले कुछ समय में फैंस ने सिजेरो और शेमस को लड़ते देखा है, अब इन दोनों सुपरस्टार को कुछ नया करना होगा। इस मैच में जीत से सिजेरो को नया पुश मिलेगा। अनुमान- सिजेरो की जीत 5- सेमी जेन vs क्रिस जेरिको zaynjericho-1474614599-800 क्रिस जैरिको रैसलिंग बिजनेस में उन चुनिन्दा सुपरस्टार में से है, जोकि उम्र के साथ और बेहतर होते जा रहे है। जेरीको अभी भी काफी एंटरटेनिंग है, लेकिन क्लैश ऑफ चैम्पियंस में सेमी जेन को WWE के मेन रोस्टर में आगे लाना होगा और उन्हें इस जीत की सख्त जरूरत है। दूसरी तरफ जैरिको इस हार से कुछ नया लेकर आएंगे, जोकि काफी एंटरटेनिंग होगा, इससे सेमी जेन के जीतने की उम्मीद लग रही है। यह एक अच्छा मैच साबित हो सकता है। अनुमान: सेमी जेन की जीत 6- रुसेव vs रोमन रेंस (यूनाइटिड स्टेटस चैंपियनशिप) reignsrusev2-1474614666-800 इस रविवार रोमन रेंस और रुसेव के बीच यूनाइटिड स्टेटस चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। इन दोनों को समरस्लैम में भिड़ना था, लेकिन अंत में उस मैच को कैन्सल करना पड़ा। अब बिल्ड अप के बाद यह मैच इस रविवार को होगा। रेंस को अभी भी दर्शकों का समर्थन नहीं मिल रहा है और क्या पता WWE यूनाइटिड स्टेटस चैंपियनशिप से उन्हें वो समर्थन मिल जाए। इस जीत से रेंस को काफी फायदा भी होगा। अनुमान- रोमन रेंस की जीत 7- बेली vs साशा बैंक्स vs शार्लेट (विमेन्स चैंपियनशिप) bayleysashacharlotte-1474614716-800 साशा बैंक्स, शार्लेट और बेली को ट्रिपल थ्रेट मैच में डालने से विमेन्स डिवीजन को काफी मजबूती मिलेगी और तीनों ने ही खुद को साबित किया है। पिछले हफ्ते साशा बैंक्स की चोट के ऊपर ध्यान दिया गया, जोकि इस रविवार भी देखने को मिल सकता है। क्या पता साशा की चोट की वजह से बेली चैंपियनशिप जीत जाए। इन तीनों में से सिर्फ बेली ही चैम्पियन नहीं बनी है और अगर उन्हें यह मौका यहाँ मिलेगा, तो फैंस को काफी खुशी मिलेगी। हालांकि इससे शार्लेट को काफी नुकसान होगा। अनुमान- बेली की जीत 8- केविन ओवंस vs सैथ रॉलिंस (यूनिवर्सल चैंपियनशिप) owensrollins-1474614840-800 केविन ओवंस और सैथ रॉलिंस के बीच के तालमेल को देखते हुए इस मैच के पूरी तरह से रोमांचक होने की उम्मीद है, लेकिन इस मैच में ट्रिपल एच के आने का डर हमेशा लगा रहेगा। ट्रिपल एच की वजह से ही केविन ओवंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहे और रॉलिंस को हंटर के साथ अपना हिसाब भी पूरा करना है। ओवंस का यह पहला टाइटल डिफेंस होगा और कंपनी इसे बड़ा बनाना चाहेगी और रॉलिंस और हंटर की दुश्मनी में चैम्पियनशिप की जरूरत नहीं होगी, इस मैच को ओवंस ही जीत सकते है। अनुमान- केविन ओवंस की जीत लेखक- रंजिथ रविन्द्रन, अनुवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications