WWE Clash of Champions 2017: सभी मैचों की रेटिंग्स

WWE क्लैश ऑफ चैंपियन्स का अंत हो चुका है और इसी के साथ 2017 के सभी WWE पे-पर-व्यू का समापन हो चुका है। अन्य B-टियर WWE पे-पर-व्यू के तरह ही स्मैकडाउन लाइव एक्सक्लूसिव शो का भी अपना अप-डाउन रहा। हम इस आर्टिकल में यह नजर डालने जा रहे हैं कि पे पर व्यू कार्ड के मैच कौन से अच्छे थे और कौन खराब। WWE क्लैश ऑफ चैंपियन्स 2017 के सभी मैचों की रेटिंग आपके सामने प्रस्तुत है।

Ad

#1) मोजो रॉली बनाम जैक राइडर
youtube-cover
Ad

पूर्व हाइप ब्रोज टीममेट मोजो रॉली और जैक राइडर ने WWE क्लैश ऑफ चैंपियन्स 2017 के किक ऑफ शो में एक दूसरे का सामना किया। हाल ही में हील बने रॉली ने नया इंट्रेंस थीम डेब्यू किया और साथ ही एक नई फिनिशिंग मूव के साथ मैच की समाप्ति की और विजय हासिल की। यह वास्तव में बढ़िया एनकाउंटर था जिसमें मोजो को बेहद जरूरी जीत नसीब हुई। रेटिंग- 5/10 #2) डॉल्फ जिगलर बनाम बॉबी रूड बनाम बैरन कॉर्बिन (WWE यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप)

youtube-cover
Ad

यह काफी सरप्राइजिंग रहा कि WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच में डॉल्फ जिगलर ने सारी कठिनाइयों को पार करते हुए बैरन कॉर्बिन और बॉबी रूड के खिलाफ जीत हासिल की। शुरूआत में आशा की गई थी कि जिगलर को यहां कठिनाई होगी लेकिन उन्होंने सबको सरप्राइज करते हुए एक बेहद शानदार मैच में जीत हासिल की। हालांकि तीनों लोगों ने खुद के लिए बढ़िया कार्य किया और इससे यह सवाल उठा है कि द ग्लोरियश वन और द लोन वोल्फ के साथ 2018 में जाने के बाद क्या होने वाला है। रेटिंग- 7/10 #3) द उसोस बनाम द न्यू डे बनाम एडियन इंग्लिश और रुसेव बनाम चैड गैबल और शेल्टन बेंजामिन

youtube-cover
Ad

स्मैकडाउन लाइव के टैग टीम डिवीजन ने अद्भुद मैच डिलीवर करना जारी रखा है जिसमें हालिया मैच WWE क्लैश ऑफ चैंपियन्स 2017 पर चैंपियनशिप मैच था जिसमें सभी 4 टैग टीमों ने भाग लिया और रात का शो अपने नाम कर लिया। एडियन इंग्लिश और रुसेव खास तौर से बोस्टन के क्राउड पर छा चुके थे तो वहीं द उसोस ने दिखाया कि आखिर क्यों उन्हें कंपनी का बेस्ट टैग टीम कहा जाता है और उन्होंने एक और जीत हासिल की। रेटिंग- 8/10 #4) शार्लेट बनाम नटालिया (WWE स्मैकडाउन लाइव वूमेंस चैॆंपियनशिप के लिए लंबरजैक मैच)

youtube-cover
Ad

यह मैच वास्तव में निराश करने वाला रहा और काफी सोचने के बाद यह कहा जा सकता है कि शुरूआत में ही आशाएं इतनी ऊंची नहीं थी। नटालिया ने मैच को डॉमिनेट किया जहां नाओमी को छोड़कर बाहर से लंबरजैक्स ने भी उनकी मदद की लेकिन फिर उन्हें चार्लोट के हाथों हार झेलनी पड़ी। लंबरजैक्स का वहां होना और कार्मेला द्वारा अटेम्पटेड कैश इन कोई सेंस नही बनाता है और मैच के बाद नटालिया के प्रोमो ने चीजों को बद से बदतर बना दिया। यह रात का सबसे बुरा मैच रहा। रेटिंग- 4/10 #5) द ब्लजिन ब्रदर्स बनाम ब्रीजांगो (टैग टीम मैच)

youtube-cover
Ad

द ब्लजिन ब्रदर्स और ब्रीजांगो को बीच टैग टीम मैच ठीक उसी तरह हुआ जैसी उम्मीद की गई थी जहां नए रूप से दोबारा बनाई गई हार्पर और रोवन की टीम ने बढ़िया तरीके से फैशन पुलिस को चलाया। एक स्क्वॉश मैच जो शायद WWE में टाइलर ब्रीज और फैंडांगो का भविष्य तय कर सकता है। रेटिंग- 5/10 #6) शिंस्के नाकामुरा और रैंडी ऑर्टन बनाम केविन ओवंस और सैमी जेन

youtube-cover
Ad

यह काफी मिक्स मैच रहा। एक तरफ हमारे सामने 2 रेफरियों का क्रिएटिव यूज था और रिजल्ट भी सही आया जहां केविन ओवंस और सैमी जेन ने अपना काम बखूबी किया हालांकि डेनियल ब्रायन ने भी उनका थोड़ा हेल्प किया। दुर्भाग्य से उस एनकाउंटर में कुछ ज्यादा ही दिक्कतें आई। पूरे मैच के दौरान शिंस्के नाकामुरा ने मुश्किल से ही कुछ किया और पूरा समापन काफी पेचीदा रहा। बेरन सैक्सटन के भयानक कमेंट्री से भी बात नही बन पाइ। रेटिंग- 6/10 #7) एजे स्टाइल्स बनाम जिंदर महल

youtube-cover
Ad

आपको पता होगा कि सब कहते हैं कि एजे स्टाइल्स किसी के साथ और सभी के साथ बढ़िया मैच दे सकते हैं। यह बात काफी सच साबित भी हुई जब उन्होंने WWE चैंपियनशिप के लिए जिंदर महल के साथ बेहद शानदार मैच प्रस्तुत किया। द माडर्न डे महाराजा को मजबूत बनाया गया था लेकिन द फेनोमेनल वन ने कुछ पुशिंग बंप लिया लेकिन फिर खल्लास को किक आउट करने वाले पहले व्यक्ति बने और फाइनली बढ़िया रूप से लिए गए कॉल्फ क्रशर से बेल्ट वापस हासिल कर लिया। रेटिंग- 7.5/10 लेखक- आकाश सिलंकी, अनुवादक-नीरज पाण्डेय

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications