यह मैच वास्तव में निराश करने वाला रहा और काफी सोचने के बाद यह कहा जा सकता है कि शुरूआत में ही आशाएं इतनी ऊंची नहीं थी। नटालिया ने मैच को डॉमिनेट किया जहां नाओमी को छोड़कर बाहर से लंबरजैक्स ने भी उनकी मदद की लेकिन फिर उन्हें चार्लोट के हाथों हार झेलनी पड़ी। लंबरजैक्स का वहां होना और कार्मेला द्वारा अटेम्पटेड कैश इन कोई सेंस नही बनाता है और मैच के बाद नटालिया के प्रोमो ने चीजों को बद से बदतर बना दिया। यह रात का सबसे बुरा मैच रहा। रेटिंग- 4/10
Edited by Staff Editor