आपको पता होगा कि सब कहते हैं कि एजे स्टाइल्स किसी के साथ और सभी के साथ बढ़िया मैच दे सकते हैं। यह बात काफी सच साबित भी हुई जब उन्होंने WWE चैंपियनशिप के लिए जिंदर महल के साथ बेहद शानदार मैच प्रस्तुत किया। द माडर्न डे महाराजा को मजबूत बनाया गया था लेकिन द फेनोमेनल वन ने कुछ पुशिंग बंप लिया लेकिन फिर खल्लास को किक आउट करने वाले पहले व्यक्ति बने और फाइनली बढ़िया रूप से लिए गए कॉल्फ क्रशर से बेल्ट वापस हासिल कर लिया। रेटिंग- 7.5/10 लेखक- आकाश सिलंकी, अनुवादक-नीरज पाण्डेय
Edited by Staff Editor