WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस साल 2017 का आखिरी पे पर व्यू होगा। बॉस्टन के TD गार्डन में होने वाला ये शो 17 दिसंबर (भारत मे 18 दिसंबर)को दिखाया जाएगा। स्मैकडाउन लाइव इस बेहतरीन शो से अपने साल का अंत करना चाहेगी। यहां पर हम इस शो के मैचकार्ड और नतीजों का अनुमान लगाने की कोशिश करेंगे।
ये रहे क्लैश ऑफ चैंपियंस 2017 का मैचकार्ड:
#1 जैक रायडर बनाम मोजो राउली (सिंगल्स मैच किक ऑफ शो)
#2 द उसोज़ (c) बनाम द न्यू डे बनाम एडन इंग्लिश और रूसेव बनाम चेड गैबल और शेल्टन बेंजामिन (WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच)
#3 ब्रीजांगो बनाम द ब्लजिन ब्रदर्स (टैग टीम मैच)
#4 शार्लेट फ्लेयर (c) बनाम नटालिया (WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए लंबरजैक मैच)
#5 बैरन कॉर्बिन (c) बनाम डॉल्फ ज़िगलर बनाम बॉबी रुड (WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)
#6 रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा बनाम केविन ओवंस और सैमी जेन (टैग टीम मैच, जिसमे शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन गेस्ट रेफरी होंगे)
#7 एजे स्टाइल्स (c) बनाम जिंदर महल (WWE चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)
#1 जैक रायडर बनाम मोजो राउली (सिंगल्स मैच किक ऑफ शो)
आखिरकार कुछ हफ्तों पहले द हाइप ब्रोस अलग हुए। मोजो राउली, जैक रायडर पर टर्न होते हुए उनके ऊपर हमला कर दिया। क्लैश ऑफ चैंपियंस पर रायडर अपना बदला लेने उतरेंगे।
किक ऑफ शो में बेबीफेस की जीत होगी।
अनुमान: जैक रायडर की जीत।
#2 द उसोज़ (c) बनाम द न्यू डे बनाम एडन इंग्लिश और रूसेव बनाम चेड गैबल और शेल्टन बेंजामिन (WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फैटल फ़ोर वे मैच)
पिछले कुछ महीनों से स्मैकडाउन लाइव टैग टीम डिवीज़न बेहतरीन काम करता आ रहा है। इसलिए क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी पर होने वाला फैटल 4 वे टैग टीम मैच रात का सबसे बेहतरीन मैच साबित हो सकता है। क्योंकि यहां जीत की संभावना सभी टीमों के लिए बराबर है।
द उसोज़ का साल 2017 बेहतरीन रहा था और यहां भी उनके जीत की संभावना सबसे ज्यादा है। उसोज़ अपना टैग टीम ख़िताब बचाने में कामयाब होंगे।
अनुमान: द उसोज़ की जीत।
#3 ब्रीजांगो बनाम द ब्लजिन ब्रदर्स (टैग टीम मैच)
आखिरकार क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में ब्रीजांगो और ब्लजिन ब्रदर्स की भिड़ंत देखने मिलेगी। हार्पर और रोवन के एक होने के बाद ये पहला मौका है जहां उन्हें ठीक-ठाक चुनौती मिलेगी।
वायट फैमिली के ये दोनों पूर्व सदस्य स्क्वैश मैच में काफी दमदार दिखाई दिए हैं। उसी मोमेंटम को आगे बढ़ाते हुए यहां भी उनकी जीत होगी जिसके बाद उनका फिउड द उसोज़ या द न्यू डे से हो सकता है।
अनुमान: ब्लजिन ब्रदर्स की जीत।
#4 शार्लेट फ्लेयर (c) बनाम नटालिया (WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए लंबरजैक मैच)
इस समय स्मैकडाउन लाइव की विमेंस डिवीज़न में रॉ विमेंस डिवीज़न की नकल उतारी जा रही है। इससे मैच अपनी चमक खोते जा रहे हैं वरना शार्लेट फ्लेयर बनाम नटालिया का मैच बेहतरीन साबित हो सकता था।
इस मैच में रायट स्क्वाड और बाकी महिलाएं भी उलझेंगी लेकिन अंत मे शार्लेट फ्लेयर अपना ख़िताब बचा लेंगी। जिसके बाद रूबी रायट के खिलाफ उनका फिउड शुरू होगा।
अनुमान: शार्लेट फ्लेयर अपना ख़िताब बचा लेंगी।
#5 बैरन कॉर्बिन (c) बनाम डॉल्फ ज़िगलर बनाम बॉबी रुड (WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)
जहां दर्शकों ने बैरन कॉर्बिन और बॉबी रुड के बीच होने वाले मैच को अपना लिया था क्रिएटिव टीम ने उसे और मजेदार बनाते हुए डॉल्फ ज़िगलर को भी उसमें शामिल कर दिया। यहां पर ज़िगलर को शामिल करने की वजह है जिससे बाकी दोनों स्टार्स को बचाया जा सके।
यहां पर बैरन कॉर्बिन, ज़िगलर को पिन करते हुए अपना ख़िताब बचा सकते हैं।
अनुमान : बैरन कॉर्बिन अपना ख़िताब बचा लेंगे।
#6 रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा बनाम केविन ओवंस और सैमी जेन (टैग टीम मैच, जिसमे शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन गेस्ट रेफरी होंगे)
अगर WWE इसके लिए कोई अच्छी स्टोरीलाइन तैयार नहीं करती तो ये मैच बेकार साबित होने वाला है। जहां केविन ओवंस और सैमी जेन, रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ होने वाले मैच में अपना करियर दांव पर लगा रहे हैं तो उसमें शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन गेस्ट रेफरी की भूमिका में होंगे।
यहां पर ओवंस और जेन की जीत पक्की दिखाई दे रही है लेकिन ये किस अंदाज में होता है ये देखना दिलचस्प होगा। क्या हमें शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन के बीच कोई टकराव देखने मिलेगी? शायद हां।
अनुमान: केविन ओवंस और सैमी जेन की जीत।
#7 एजे स्टाइल्स (c) बनाम जिंदर महल (WWE चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)
क्लैश और चैंपियंस पीपीवी के मुख्य इवेंट में मॉडर्न डे महाराजा, जिंदर महल WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स को चुनौती देंगे। ये शायद से जिंदर महल का आखिरी मेन इवेंट साबित हो सकता है।
द फिनोमिनल वन को ना केवल रिंग में मौजूद जिंदर महल से लड़ना है बल्कि रिंग साइड पर मौजूद सिंह ब्रदर्स से भी उलझना है। इन सभी बाधाओं को पार करते हुए एजे स्टाइल्स को अपना WWE चैंपियनशिप बचाना होगा
अनुमान: एजे स्टाइल्स ख़िताब बचा लेंगे।
लेखक: आकाश चिलंकी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी