#4 शार्लेट फ्लेयर (c) बनाम नटालिया (WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए लंबरजैक मैच)
Ad
इस समय स्मैकडाउन लाइव की विमेंस डिवीज़न में रॉ विमेंस डिवीज़न की नकल उतारी जा रही है। इससे मैच अपनी चमक खोते जा रहे हैं वरना शार्लेट फ्लेयर बनाम नटालिया का मैच बेहतरीन साबित हो सकता था।
इस मैच में रायट स्क्वाड और बाकी महिलाएं भी उलझेंगी लेकिन अंत मे शार्लेट फ्लेयर अपना ख़िताब बचा लेंगी। जिसके बाद रूबी रायट के खिलाफ उनका फिउड शुरू होगा।
अनुमान: शार्लेट फ्लेयर अपना ख़िताब बचा लेंगी।
Edited by Staff Editor