#5 बैरन कॉर्बिन (c) बनाम डॉल्फ ज़िगलर बनाम बॉबी रुड (WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)
Ad
जहां दर्शकों ने बैरन कॉर्बिन और बॉबी रुड के बीच होने वाले मैच को अपना लिया था क्रिएटिव टीम ने उसे और मजेदार बनाते हुए डॉल्फ ज़िगलर को भी उसमें शामिल कर दिया। यहां पर ज़िगलर को शामिल करने की वजह है जिससे बाकी दोनों स्टार्स को बचाया जा सके।
यहां पर बैरन कॉर्बिन, ज़िगलर को पिन करते हुए अपना ख़िताब बचा सकते हैं।
अनुमान : बैरन कॉर्बिन अपना ख़िताब बचा लेंगे।
Edited by Staff Editor