#6 रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा बनाम केविन ओवंस और सैमी जेन (टैग टीम मैच, जिसमे शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन गेस्ट रेफरी होंगे)
Ad
अगर WWE इसके लिए कोई अच्छी स्टोरीलाइन तैयार नहीं करती तो ये मैच बेकार साबित होने वाला है। जहां केविन ओवंस और सैमी जेन, रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ होने वाले मैच में अपना करियर दांव पर लगा रहे हैं तो उसमें शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन गेस्ट रेफरी की भूमिका में होंगे।
यहां पर ओवंस और जेन की जीत पक्की दिखाई दे रही है लेकिन ये किस अंदाज में होता है ये देखना दिलचस्प होगा। क्या हमें शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन के बीच कोई टकराव देखने मिलेगी? शायद हां।
अनुमान: केविन ओवंस और सैमी जेन की जीत।
Edited by Staff Editor