साल 2017 में रॉ के पीपीवी, स्मैकडाउन लाइव के पीपीवी पर पूरी तरह से हावी रहे थे। स्मैकडाउन शो के फीके होने की काफी शिकायतें थी लेकिन क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी ने सभी आलोचकों की बोलती बंद कर दी है।
मैचकार्ड का हर मैच सभी की उम्मीदों पर खरा उतरा। मोजो राउली बनाम जैक रायडर के मैच से लेकर एजे स्टाइल्स बनाम जिंदर महल के ख़िताबी भिड़ंत के बीच होने वाले सभी मैच ने दर्शकों का दिल जीता।
इसे भी पढ़ें: WWE Clash of Champions के सभी चैंपियनशिप मैचों और उनके नतीजों पर एक नजर
इस आर्टिकल में हम स्टोरीलाइन से लेकर मैच में रैसलर्स के प्रदर्शन के आधार पर रैसलर्स के काम को A से लेकर F तक कि रेटिंग देंगे।
#1 मोजो राउली ने जैक रायडर को हराया (किकऑफ शो)
हफ्ते भर तक सोशल मीडिया पर चले विवाद के बाद हाइप ब्रो के दोनों सदस्य मोजो राउली और जैक रायडर की भिड़ंत इस क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी के किकऑफ शो पर हुई।
नई एंट्रेंस, नई म्यूजिक और नए जोश के साथ राउली ने अपने टैग टीम पार्टनर को हारते हुए मैच में जीत की। रिंग के एक कोने से लेकर दूसरे कोने तक दौड़ लगाकर उन्होंने राइट हैंड पंच से रायडर को ढेर कर डाला।
किकऑफ शो अच्छा रहा और इससे शो की अच्छी शुरुआत हुई।
मोजो राउली - B
जैक रायडर - B
#2 डॉल्फ ज़िगलर ने बॉबी रुड और बैरन कॉर्बिन को हराया
क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी की शुरुआत यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए होने वाले ट्रिपल थ्रैट मैच से हुई। इसमें चैंपियन बैरन कॉर्बिन, डॉल्फ ज़िगलर और बॉबी रुड के खिलाफ अपना ख़िताब बचाने उतरे थे।
इस मैच का कोई भी नतीजा संभव था और सभी को दंग करते हुए डॉल्फ ज़िगलर ने इसमें जीत दर्ज की। जैसे ही कॉर्बिन, रूड पर एंड ऑफ डेज लगाने वाले थे तो ज़िगलर ने उन्हें ज़िग ज़ैग में पकड़ लिया।
तीनों दर्शकों ने मिलकर एक बेहतरीन प्रदर्शन दिया। जिस पर बॉस्टन के दर्शकों ने "दिस इस ऑसम" के चैंट्स लगाएं।
बैरन कॉर्बिन - A
डॉल्फ ज़िगलर - A
बॉबी रुड - A
#3 द उसोज़ ने चेड गैबल और शेल्टन बेंजामिन, द न्यू डे, रुसेव और एडन इंग्लिश को हराया
अगर इस शो के पहले आपसे कहा जाता कि एकमात्र मैच जिसमे ख़िताब बदले जाएंगे तो सभी कहते कि द उसोज़ का ख़िताबी दौर अब खत्म होने वाला है। दर्शक यहां पर एडिन इंग्लिश और रुसेव को चीयर कर रहे थे लेकिन द उसोज़ ने चेड गैबल को सुपरफ्लाई स्प्लैश ली मदद से फैटल 4 वे मैच में जीत दर्ज की।
इस मैच में जुड़े हर एक सदस्य ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर के दिखाया और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
जिम्मी उसोज - B
जे उसोज- B
चेड गैबल - A
शेल्टन बेंजामिन - B
कोफी किंग्स्टन - B
बिग ई - B
रूसेव - A
एडन इंग्लिश - B
#4 शार्लेट फ्लेयर ने नटालिया को हराया
NXT 2014 से लेकर अबतक शार्लेट फ्लेयर और नटालिया के बीच कई यादगार भिड़ंत हो चुकी हैं। हाल ही में उनकी भिड़ंत नवंबर में हुई थी लेकिन क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में उनकी भिड़ंत उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी।
फिर हमने कार्मेला को अपना ब्रीफ़केस कैश इन करने की कोशिश करते देखा, जिस पर रॉयट स्क्वॉड ने उनपर हमला कर दिया। इसके बाद फिगर ऐट सबमिशन में नटालिया को पकड़ते हुए "द क्वीन" ने जीत दर्ज की।
इसके पहले मैच में हुई हर एक घटना निराशाजनक रही जिसका कोई मतलब नहीं था।
शार्लेट फ्लेयर - C
नटालिया - D
लंबरजैक्स - D
#5 ब्लजिन ब्रदर्स ने ब्रीजांगो को हराया
एक समय पर ऐसा लग रहा था कि ब्रीजांगो हार्पर और रोवन को कड़ी टक्कर देंगे। नवंबर में डेब्यू करने के बाद से ब्लजिन ब्रदर्स दमदार दिखाई दिए हैं।
लेकिन ब्रीजांगो, हार्पर और रोवन को चुनौती देने में असफल रहे। रिंग के बाहर ही ब्लजिन ब्रदर्स ने ब्रीज पर हमला कर दिया और फिर रिंग में मौजूद ब्रीजांगो को आसानी से हरा दिया।
हार्पर - B
रोवन - B
फैडैंगो - C
टाइलर ब्रीज़ - C
#6 केविन ओवंस और सैमी जेन ने रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा को हराया
इस मैच की सबसे आकर्षक चीज़ मैच में मौजूद दो रेफरी रहे। डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन दोनों इस मैच के विशेष रेफरी बने थे।
मैच का सबसे मजेदार लम्हा अंत मे देखने मिला जब सैमी जेन जीतने के करीब थे और शेन मैकमैहन ने दो के काउंट पर रुक गए। इसके कुछ देर बार जैसे ही सैमी जेन ने ऑर्टन को रोल किया, डेनियल ब्रायन ने जल्दी से तीन काउंट कर डाले।
इस मैच में थोड़े रोमांचक लम्हें भी थे लेकिन मैच का ज्यादातर फोकस दोनों ऑफिशल पर था।
केविन ओवंस - B
सैमी जेन - B
रैंडी ऑर्टन - B
शिंस्के नाकामुरा - B
डेनियल ब्रायन - B+
शेन मैकमैहन - B+
#7 एजे स्टाइल्स ने जिंदर महल को हराया
किक ऑफ शो में एजे स्टाइल्स ने जिंदर महल के खिलाफ होने वाले मैच पर मज़ाक बनाते हुए कहा कि उन्हें मैच में महल के साथ साथ द ग्रेट खली के खतरे का भी ध्यान रखना होगा।
हालांकि क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी का मुख्य इवेंट उतना रोमांचक नहीं रहा लेकिन हमने सिंह भाईयों को मॉडर्न डे महाराजा की मदद करने की नाकाम कोशिश करते देखा।
मैच के आखिरी टाइम में स्टाइल्स ने जिंदर महल के खल्लास पर किक आउट किया और फिर जिंदर महल को काल्फ क्रशर पर पकड़ते हुए टैप आउट करवाया और अपना ख़िताब बचाया।
ये जिंदर महल के करियर का सबसे बेहतरीन मैच था और इसे देखने के बाद हम कह सकते हैं कि उनके स्किल में काफी सुधार हुआ है।
एजे स्टाइल्स - A
जिंदर महल - A
लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी