#6 केविन ओवंस और सैमी जेन ने रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा को हराया
Ad

इस मैच की सबसे आकर्षक चीज़ मैच में मौजूद दो रेफरी रहे। डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन दोनों इस मैच के विशेष रेफरी बने थे।
मैच का सबसे मजेदार लम्हा अंत मे देखने मिला जब सैमी जेन जीतने के करीब थे और शेन मैकमैहन ने दो के काउंट पर रुक गए। इसके कुछ देर बार जैसे ही सैमी जेन ने ऑर्टन को रोल किया, डेनियल ब्रायन ने जल्दी से तीन काउंट कर डाले।
इस मैच में थोड़े रोमांचक लम्हें भी थे लेकिन मैच का ज्यादातर फोकस दोनों ऑफिशल पर था।
केविन ओवंस - B
सैमी जेन - B
रैंडी ऑर्टन - B
शिंस्के नाकामुरा - B
डेनियल ब्रायन - B+
शेन मैकमैहन - B+
Edited by Staff Editor