#7 एजे स्टाइल्स ने जिंदर महल को हराया
Ad

किक ऑफ शो में एजे स्टाइल्स ने जिंदर महल के खिलाफ होने वाले मैच पर मज़ाक बनाते हुए कहा कि उन्हें मैच में महल के साथ साथ द ग्रेट खली के खतरे का भी ध्यान रखना होगा।
हालांकि क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी का मुख्य इवेंट उतना रोमांचक नहीं रहा लेकिन हमने सिंह भाईयों को मॉडर्न डे महाराजा की मदद करने की नाकाम कोशिश करते देखा।
मैच के आखिरी टाइम में स्टाइल्स ने जिंदर महल के खल्लास पर किक आउट किया और फिर जिंदर महल को काल्फ क्रशर पर पकड़ते हुए टैप आउट करवाया और अपना ख़िताब बचाया।
ये जिंदर महल के करियर का सबसे बेहतरीन मैच था और इसे देखने के बाद हम कह सकते हैं कि उनके स्किल में काफी सुधार हुआ है।
एजे स्टाइल्स - A
जिंदर महल - A
लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Ad
Edited by Staff Editor