WWE Clash of Champions: 5 कारण जिसकी वजह से सैथ रॉलिंस चैम्पियन बनेंगे

आप कभी भी अफवाहों पर यकीन नहीं कर सकते, लेकिन इस वक़्त यह बात सामने आ रही है कि WWE क्लैश ऑफ चैम्पियंस में सैथ रॉलिंस को चैम्पियन बना सकती है। यह सही फ़ैसला है या नहीं, यह बात अभी कहना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन यह बात तो साफ है कि यह टाइटल कंपनी के लिए नया है और उसको सही दिशा में नहीं लेके जाया जा रहा है और अब तक यह पूरी तरह से विवादों में ही रहा है। WWE इस टाइटल के साथ अपना संदेश भेजने में नाकाम रही है। संडे को जब यह पे-पर-व्यू शुरू होगा, जिसका इंतज़ार हर एक फैन को है कि कंपनी किस दिशा में आगे बढ़ेगी? इस वक़्त तो सही फ़ैसला यही होगा की केविन ओवंस को चैम्पियन बने रहने दिया जाए। लेकिन इस स्लाइड में हम नज़र डालेंगे कि सैथ रॉलिंस को क्लैश ऑफ चैम्पियंस में क्यों यूनिवर्सल चैम्पियन बनना चाहिए। 1- करंट स्टेटस cn_su75wyaapfqd-1474569019-800 अभी यह बात साफ नहीं है कि रॉलिंस एक सच्चे बेबीफेस का किरदार निभा रहे है या उनके ऊपर अत्याचार हो रहा है। खराब रेटिंग के कारण भी टाइटल को बदला जा सकता है, फैंस रॉलिंस को पसंद करते है और साथ में वो चैम्पियन का किरदार अच्छे से निभाते भी है। वो ना ही जॉन सीना जैसे महान है और ना ही एजे स्टाइल्स जैसे पोपुलर। लेकिन यह दोनों ही सुपरस्टार इस समय स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा है, WWE के पास इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं है। हालांकि रॉलिंस का रिकॉर्ड यह बात साबित करता है कि वो एक शानदार चैम्पियन है, जोकि फैंस के बीच रोमांच भी बढ़ाते है। 2- ट्रिपल एच के साथ मैच triple-h-600x400-1470418006-800-1474569068-800 यह बात तो सब जानते ही है कि किसी न किसी समय ट्रिपल एच और रॉलिंस एक साथ रिंग में जरूर लड़ते नज़र आएंगे, यह चीज अब तक इसलिए नहीं हो पाई, क्योंकि रॉलिंस चोटिल थे। अब यह सही मौका है कि इस मैच को कराया जाए और इस मैच को बिल्ड अप करने के लिए इसकी शुरुआत क्लैश ऑफ चैम्पियंस से ही होनी चाहिए। इस फाइट के साथ रॉलिंस खुद को साबित भी कर पाएंगे कि उन्हें कुछ भी पाने के लिए किसी की भी जरूरत नहीं है। 3- शील्ड का एक साथ आना shield-1474569168-800 इसको लेकर काफी समय से चर्चा हो रही है और क्या पता टाइटल बदलने से इसकी शुरुआत की जाए। क्लैश ऑफ चैम्पियंस पे-पर-व्यू से ही सरवाइवर सीरीज को बिल्ड अप किया जाए। अगर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सैथ जीतते है, तो इसके बाद ओवंस और रॉलिंस के बीच एक कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलनी चाहिए। इससे रॉ के कंट्रोल के लिए ट्रिपल एच और स्टेफनी के बीच, ट्रिपल एच और मिक फोली के बीच या फिर ट्रिपल एच और विंस मैकमैहन के बीच। रॉलिंस और रोमन रेंस भी एक ही राह पर नज़र आ रहे है। अगर डीन एम्ब्रोज़ नो मर्सी में हार जाते है, तो ब्लू टीम में उनका कुछ ज्यादा काम नहीं बचेगा। तो रॉ को उठाने के लिए शील्ड का एक साथ आना बहुत ही जरूरी हैं। 4- रेटिंग्स vince-steph-1474569219-800 जैसे की सब जानते ही है कि रॉ में इस समय रेटिंग्स का सबसे बड़ा मसला है और किसी न किसी कारण की वजह से दर्शक रॉ की तरफ नहीं आ रहे है। कोई इसके पीछे का कारण बेकार स्क्रिप्ट, कोई प्लान नहीं है और ऐसी कोई दुश्मनी देखने को नहीं मिल रही। हमने सुना है कि मैकमैहन को रेटिंग्स से फर्क नहीं पड़ता। लेकिन सारी बात ही रेटिंग्स की है और ओवंस रेटिंग को बढ़ाने में बुरी तरह से नाकाम रहे है। क्या पता सेमी जेन के साथ मैच इस बात को बदल दें। हालांकि अगर WWE रॉ में ज्यादा दर्शक लाना चाहती है, तो रॉलिंस से अच्छा यह काम कोई नहीं कर सकता। 5- WWE की पुरानी आदत crsz229uiaagax--1474569299-800 WWE की यह काफी पुरानी आदत रही है कि वो बदलाव में ज्यादा विश्वास नहीं रखती और बार-2 एक ही चीज को दोबारा लेकर आती रहती हैं। शॉन माइकल्स पहली बार चैम्पियन तब बने, जब रेटिंग्स का सवाल था। ओवंस और रॉलिंस के बीच एक अच्छी दुश्मनी देखने को मिल सकती है, जरूरत है तो बस कंपनी की इनके ऊपर विश्वास दिखने की। लेखक- डीएम लेविन, अनुवादक- मयंक मेहता