Ad
जैसे की सब जानते ही है कि रॉ में इस समय रेटिंग्स का सबसे बड़ा मसला है और किसी न किसी कारण की वजह से दर्शक रॉ की तरफ नहीं आ रहे है। कोई इसके पीछे का कारण बेकार स्क्रिप्ट, कोई प्लान नहीं है और ऐसी कोई दुश्मनी देखने को नहीं मिल रही। हमने सुना है कि मैकमैहन को रेटिंग्स से फर्क नहीं पड़ता। लेकिन सारी बात ही रेटिंग्स की है और ओवंस रेटिंग को बढ़ाने में बुरी तरह से नाकाम रहे है। क्या पता सेमी जेन के साथ मैच इस बात को बदल दें। हालांकि अगर WWE रॉ में ज्यादा दर्शक लाना चाहती है, तो रॉलिंस से अच्छा यह काम कोई नहीं कर सकता।
Edited by Staff Editor