Ad
WWE की यह काफी पुरानी आदत रही है कि वो बदलाव में ज्यादा विश्वास नहीं रखती और बार-2 एक ही चीज को दोबारा लेकर आती रहती हैं। शॉन माइकल्स पहली बार चैम्पियन तब बने, जब रेटिंग्स का सवाल था। ओवंस और रॉलिंस के बीच एक अच्छी दुश्मनी देखने को मिल सकती है, जरूरत है तो बस कंपनी की इनके ऊपर विश्वास दिखने की। लेखक- डीएम लेविन, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor