WWE Clash of Champions: 7 पल जो सबको हैरान कर देंगे

ब्रैंड स्पलिट के बाद रॉ का पहला पे-पर-व्यू इवेंट होगा क्लैश ऑफ चैम्पियन, 25 सितंबर को होगा। मंडे नाइट रॉ की गिरती रेटिंग को देखते हुए, WWE इस पे-पर-व्यू में कुछ हैरान करने वाले फैसले कर सकती है। हालांकि यह कहना बहुत मुश्किल है कि ऐसा करना कितना फायदेमंद रहेगा या नहीं, लेकिन इस समय सबसे बड़ी चुनौती रॉ की रेटिंग बढ़ाना ही है। क्लैश ऑफ चैम्पियंस में कुछ भी हो सकता है, क्या पता हमें नए चैम्पियन देखने को मिले। या फिर कुछ अलग वापसी। आइये नज़र डालते है उन 7 सरप्राइज़ पर, जोकि क्लैश ऑफ चैम्पियंस में हो सकते हैं। 7- शाइनिंग स्टार्स की एंजो और कैस पर जीत shining-stars-1474109720-800 रॉ में पिछले दो हफ्तों में शाइनिंग स्टार्स का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने सबसे ताकतवर टैग टीम को सिंगलस एक्शन में हराया है। प्राइमो और एपिको दोनों ही काफी कारगर साबित हो रहे है। वो अभी भी हील नहीं बने है। लेकिन इस जीत के साथ वो टीवी पर जरूर आने लगे है। एंजो और कैस क्लैश ऑफ चैम्पियंस में जीत के साथ अपना बदला लेना चाहेंगे और साथ में ही टैग टीम चैंपियनशिप के लिए अपना दावा मजबूत करना चाहेंगे। लेकिन WWE फिर सबको हैरान करने से नहीं चूकती, जैसा की रैसलमेनिया 32 में जेरिको और स्टाइल्स के बीच हुए मुक़ाबले में फैंस ने अपना विजेता चुन लिया था, वैसे ही शाइनिंग स्टार्स भी एंजो और कैस को यहाँ हरा सकते है। लेकिन यह देखा काफी अच्छा होगा। एंजो और कैस के लिए यह लगातार पे-पर-व्यू इवेंट दूसरी हार होगी। 6- शेमस का बेस्ट ऑफ 7 सीरीज जीतना cesaro-vs-sheamus-1474109896-800 मिक फोली ने जब से सिजेरो और शेमस के बीच बेस्ट ऑफ 7 सीरीज की घोषणा की है, उसके बाद से ही WWE यूनिवर्स सिजेरो को विजेता के रूप में देख रहा है। ऐसा होना लाज़मी भी है, क्योंकि शेमस इससे पहले चैम्पियन रह चुके है और सिजेरो के शेमस को हराकर चैंपियनशिप मैच में जाना शानदार रहेगा। शुरुआत में शेमस 3-0 से आगे थे और फिर सिजेरो ने वापसी करी और स्कोर को 3-2 की बराबरी पर ले आए है। लेकिन अफवाहों की माने तो सिजेरो WWE के साथ अपना कांट्रैक्ट बढ़ाने के पक्ष में नज़र नहीं आ रहे हैं, इससे इस सीरीज के परिणाम क्या होगा यह सोचना थोड़ा मुश्किल हो गया है। क्या शेमस ही यह सीरीज जीतेंगे और सिजेरो कंपनी को छोड़ देंगे? क्या WWE सिजेरो को उनका कांट्रैक्ट ना बढ़ाने की सजा उन्हें हराकर देगी? विंस मैकमैहन को देखते हुए तो शेमस का ही जीतना नज़र आता है। यह गलत फ़ैसला भी नहीं होगा। 5- शार्लेट का चैम्पियन बने रहना charlotte-womens-champ-1474110057-800 समरस्लैम में जब शार्लेट ने साशा बैंक्स को हराकर विमेन्स चैंपियनशिप को अपने नाम करा था, तब WWE यूनिवर्स को यह बात पता थी कि जब भी साशा चोट से वापस आएंगी, वो यह टाइटल जरूर वापस ले लेंगी। हालांकि बैंक्स काफी पहले ही वापस आ गई है और अब क्लैश ऑफ चैम्पियंस में उनका मैच होगा विमेन्स चैंपियनशिप के लिए शार्लेट के साथ। यह भी एक और शानदार मैच होगा, जिसमें सबको उम्मीद होगी कि बैंक्स यह टाइटल दोबारा जीतेंगी। लेकिन क्या ऐसा होगा? WWE ने साशा की चोट को देखते हुए समरस्लैम में नया चैम्पियन बनाया था। शार्लेट को चैम्पियन बने अभी 1 महीना ही हुआ है, निश्चित ही सब साशा को चैम्पियन बनते देखना चाहते है, लेकिन शार्लेट की हार से कई सवाल और खड़े हो जाएंगे और WWE इस दुश्मनी को सरवाइवर सीरीज तक बढ़ाना चाहेगी, जोकि बैंक्स लिए दोबारा चैम्पियन बनने के लिए बिल्कुल उपयुक्त समय होगा। यह देखना भी दिलचस्प होगा कि क्या शार्लेट खुद से बैंक्स को हरा पाती है या नहीं। 4- रोमन रेंस का यूनाइटिड स्टेट्स चैम्पियन बनना roman-reigns-us-champ-1474110230-800 क्लैश ऑफ चैम्पियन में यूनाइटिड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए रुसेव और रोमन रेंस के बीच होने वाला मैच शानदार होने की उम्मीद है। हालांकि इस मैच का अभी आधिकारिक होना बाकी है, लेकिन जिस तरह रूसेव ने रेंस पर हमला किया और उन्हीं की वजह से वो चैंपियनशिप की दौड़ से भी बाहर हो गए। निश्चित ही इन दोनों की फाइट का सही समय यही है, और अगर रेंस यहाँ चैम्पियन बन जाए, तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए। हालांकि इस बात से भी सब हैरान होंगे कि रुसेव, रेंस से हारने के लिए वापस आएंगे। जून में सस्पेंड होने के बाद रेंस मिड कार्ड में ही नज़र आए है। इससे रेंस के किरदार में भी परिवर्तन आया है और उन्हें फैंस का भी समर्थन मिलने लगा है, जोकि पहले उन्हें नहीं मिलता था। अगर वो क्लैश ऑफ चैम्पियंस में रुसेव को हरा देते है, तो यह उनके लिए काफी फायदेमंद होगा। अंत में रेंस की जीत से सब हैरान ही होने वाले है। 3- रुसेव रेंस को हराएंगे rusev-reigns-1474211268-800

Ad
क्लैश ऑफ चैम्पियन में यूनाइटिड स्टेटस चैंपियनशिप के लिए एक परिणाम और संभव है और वो है कि रुसेव, रेंस को सही तरीके से हरा दे, उससे उन्हें काफी फायदा हो सकता है। हालांकि इससे रेंस के किरदार पर जरूर फर्क पड़ेगा। लेकिन सर्वाइवर सीरीज में वो चैंपियनशिप जीतकर हार पर मरहम जरूर लगाना चाहेंगे। अगर WWE इस दुश्मनी को आगे ले जाना चाहती है, तो सबसे अच्छा तरीका यही होगा कि रेंस टाइटल के पीछे जाए, नाकी रुसेव इसको जीतने के लिए। रेंस को बेबीफेस बनाने के लिए उनका यह टाइटल जीतना काफी महत्वपूर्ण है। WWE इस समय कुछ और ही सोच रही होगी और वो चाहेगी कि रुसेव सही तरीके से रेंस को हराए, ताकि फैंस रेंस को सीना से तुलना करकर ना देखे।
Ad
2- ट्रिपल एच का यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में दखल देना triple-h-pedigree-seth-rollins-1474110425-800

यह एक ऐसा पल होगा, जिसके होने की उम्मीद सबको होगी, लेकिन इस पल का गवाह बनना शानदार रहेगा। रॉ में दो हफ्ते पहले फैटल 4वें मैच में दखल देने के बाद ट्रिपल एच फिर से गायब हो गए है और उन्होंने अब तक अपने एक्शन के लिए सफाई नहीं दी हैं। गेम का गायब रहना इस बात की तरफ भी इशारा करता है कि WWE सैथ रॉलिंस और ट्रिपल एच की स्टोरीलाइन को लंबे समय के लिए खींचना चाहता है। इस मैच को रैसलमेनिय33 में कराए जाने की भी संभावना है। ट्रिपल एच क्लैश ऑफ चैम्पियन में दखल ना देते हुए, केविन ओवंस और सैथ रॉलिंस के बीच होने वाले दूसरे मैच में आए। लेकिन अगर हंटर क्लैश ऑफ चैम्पियन में नज़र आते है और एक बार ओवंस की मदद करते है, तो यह बात साफ हो जाएगी कि ट्रिपल एच और रॉलिंस का मैच सरवाइवर सीरीज या फिर रॉयल रंबल में होगा। ट्रिपल एच आए, या ना आए, यह बात WWE पर ही निर्भर करती है। 1- रॉलिंस का चैम्पियन बनना rollins-attacks-owens-1474110584-800 क्लैश ऑफ चैम्पियन में ऐसा होना सबको काफी हैरान कर देगा और फैंस भी पागल हो जाएंगे, अगर रॉलिंस तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बने तो। दो हफ्ते पहले जब रॉ में ट्रिपल एच ने रॉलिंस पर हमला किया और ओवंस को चैम्पियन बनाया, उसके बाद से ही रॉलिंस एक बेबीफेस बन गए है। उन्होंने हील ओवंस पर हमला किया और उनका सामना हुआ हील क्रिस जेरिको के साथ और दो हफ्ते पहले उन्होंने रॉ के ऑफ एयर जाने के बाद रेंस को जेरिको और ओवंस के वार से भी बचाया। यह साबित करता है कि अब वो बेबीफेस बन गए है। हालांकि ओवंस से इतनी जल्दी टाइटल ले लेना भी गलत होगा, इससे रॉलिंस को काफी फायदा होगा। इसका मतलब रॉलिंस 3 बार के वर्ल्ड चैम्पियन बन सकते है और ओवंस भी दूसरी बार चैम्पियन बन सकते है और ट्रिपल एच और रॉलिंस की दुश्मनी को रैसलमेनिया 33 तक खीचा जा सकता है। लेकिन WWE रॉलिंस को क्लैश ऑफ चैम्पियन बनाती है, या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा। लेखक- डेव, अनुवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications