क्लैश ऑफ चैम्पियन में यूनाइटिड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए रुसेव और रोमन रेंस के बीच होने वाला मैच शानदार होने की उम्मीद है। हालांकि इस मैच का अभी आधिकारिक होना बाकी है, लेकिन जिस तरह रूसेव ने रेंस पर हमला किया और उन्हीं की वजह से वो चैंपियनशिप की दौड़ से भी बाहर हो गए। निश्चित ही इन दोनों की फाइट का सही समय यही है, और अगर रेंस यहाँ चैम्पियन बन जाए, तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए। हालांकि इस बात से भी सब हैरान होंगे कि रुसेव, रेंस से हारने के लिए वापस आएंगे। जून में सस्पेंड होने के बाद रेंस मिड कार्ड में ही नज़र आए है। इससे रेंस के किरदार में भी परिवर्तन आया है और उन्हें फैंस का भी समर्थन मिलने लगा है, जोकि पहले उन्हें नहीं मिलता था। अगर वो क्लैश ऑफ चैम्पियंस में रुसेव को हरा देते है, तो यह उनके लिए काफी फायदेमंद होगा। अंत में रेंस की जीत से सब हैरान ही होने वाले है।