Ad
क्लैश ऑफ चैम्पियन में यूनाइटिड स्टेटस चैंपियनशिप के लिए एक परिणाम और संभव है और वो है कि रुसेव, रेंस को सही तरीके से हरा दे, उससे उन्हें काफी फायदा हो सकता है। हालांकि इससे रेंस के किरदार पर जरूर फर्क पड़ेगा। लेकिन सर्वाइवर सीरीज में वो चैंपियनशिप जीतकर हार पर मरहम जरूर लगाना चाहेंगे।
अगर WWE इस दुश्मनी को आगे ले जाना चाहती है, तो सबसे अच्छा तरीका यही होगा कि रेंस टाइटल के पीछे जाए, नाकी रुसेव इसको जीतने के लिए। रेंस को बेबीफेस बनाने के लिए उनका यह टाइटल जीतना काफी महत्वपूर्ण है।
WWE इस समय कुछ और ही सोच रही होगी और वो चाहेगी कि रुसेव सही तरीके से रेंस को हराए, ताकि फैंस रेंस को सीना से तुलना करकर ना देखे।
Ad
Edited by Staff Editor