यह एक ऐसा पल होगा, जिसके होने की उम्मीद सबको होगी, लेकिन इस पल का गवाह बनना शानदार रहेगा। रॉ में दो हफ्ते पहले फैटल 4वें मैच में दखल देने के बाद ट्रिपल एच फिर से गायब हो गए है और उन्होंने अब तक अपने एक्शन के लिए सफाई नहीं दी हैं। गेम का गायब रहना इस बात की तरफ भी इशारा करता है कि WWE सैथ रॉलिंस और ट्रिपल एच की स्टोरीलाइन को लंबे समय के लिए खींचना चाहता है। इस मैच को रैसलमेनिय33 में कराए जाने की भी संभावना है। ट्रिपल एच क्लैश ऑफ चैम्पियन में दखल ना देते हुए, केविन ओवंस और सैथ रॉलिंस के बीच होने वाले दूसरे मैच में आए। लेकिन अगर हंटर क्लैश ऑफ चैम्पियन में नज़र आते है और एक बार ओवंस की मदद करते है, तो यह बात साफ हो जाएगी कि ट्रिपल एच और रॉलिंस का मैच सरवाइवर सीरीज या फिर रॉयल रंबल में होगा। ट्रिपल एच आए, या ना आए, यह बात WWE पर ही निर्भर करती है।