#6 समोआ जो
समोआ जो उसी 'किंग ऑफ द रिंग' ट्रिपल थ्रेट सेमीफाइनल मुकाबले का हिस्सा रहे थे जिसमें रिकोशे को हार मिली थी, इन दोनों बेहतरीन एथलीट्स को बैरन कॉर्बिन के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।
इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि यह सुपरस्टार मौजूदा WWE रोस्टर में सबसे बेहतरीन इन रिंग एथलीट्स में से एक है। इसके बावजूद उन्हें पर्याप्त मौके ना देने की रणनीति समझ से परे है।
यह भी पढ़ें: 5 संभावित तरीके जिनसे क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी का अंत हो सकता है
#5 चैड गेबल और #4 बैरन कॉर्बिन
चैड गेबल और बैरन कॉर्बिन दोनों 'किंग ऑफ द रिंग' टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे हैं। पहले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में ही लड़ा जाना था मगर अब इसे एक दिन आगे(अगली रॉ में) शिफ्ट कर दिया गया है।
पिछले कुछ सप्ताह में इस टूर्नामेंट ने काफी सुर्खियाँ बटोरी हैं, इसके बावजूद इसके फाइनल मैच को अगली रॉ में शिफ्ट करना कुछ हद तक WWE के लिए नुकसानदेह भी साबित हो सकता है।