स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए फैटल 4 वे मैच में द उसोज ने अपने खिताब को न्यू डे, चैड गेबल-शेल्टन बेंजामिन और रूसेव-एडन इंग्लिश के खिलाफ सफलतापूर्वक बचाया।
स्मैकडाउन लाइव में इस समय टैग टीम डिवीजन सबसे शानदार काम कर रहा है और फैंस को इस पीपीवी में भी इन चारों टीमों की तरफ से एक दमदार परफॉर्मेंस मिली। अंत में उसोज ने अपना फिनिशर देते हुए टैग टीम टाइटल को रिटेन किया।
The #SDLive Tag Team Division is still ON LOCK as @WWEUsos RETAIN the #SDLive#TagTeamTitles! #WWEClash#AndStillpic.twitter.com/irvYpY2yKc
— WWE (@WWE) December 18, 2017
Edited by Staff Editor