WWE Clash of Champions के सभी चैंपियनशिप मैचों और उनके नतीजों पर एक नजर

Enter caption

WWE स्मैकडाउन लाइव का एक्सक्लूसिव पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियंस हो चुका है। फैंस ने इस इवेंट को काफी पंसद किया। काफी शानदार मैचों के साथ इस शो में कुल 4 चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिले। वैसे तो चारों ही मैच काफी दमदार थे, लेकिन पीपीवी में सिर्फ एक ही नया चैंपियन देखने को मिला।

चलिए नजर डालते है पीपीवी में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों के परिणामों पर-

एजे स्टाइल्स ने जिंदर महल को हराकर WWE चैंपियनशिप को डिफेंड किया।

188_COC_12172017mm_5645--6300750112a3f79f7f1da870007acc7d

एजे स्टाइल्स और जिंदर महल के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए एक शानदार मैच देखने को मिला। इस मैच में महल ने जीतने की काफी कोशिश की और इस बीच सिंह ब्रदर्स ने भी उनका साथ देने की पूरी कोशिश की। हालांकि अंत में स्टाइल्स ने महल को काफ क्रशर में जकड़कर उन्हें टैप कराते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया।

A soldier stands tall. #AndStill#WWEClash#WWEChampionship@AJStylesOrgpic.twitter.com/8d8PFpKLHI
— WWE (@WWE) December 18, 2017

स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच में शार्लेट फ्लेयर ने नटालिया को हराते हुए अपने टाइटल को रिटेन किया।

DRS2ZxLUIAEZxtB

हमेशा से ही शार्लेट फ्लेयर और नटालिया के बीच एक अलग तालमेल देखने को मिला है। इस बार भी वैसा ही कुछ देखने को मिला। हालांकि अंत में शार्लेट ने अपना सबमिशन मूव देते हुए इस मैच को अपने नाम किया।

ALL HAIL THE ?!@MsCharlotteWWE is STILL your #SDLive#WomensChampion! #WomensTitle#WWEClashpic.twitter.com/sXB6HaUEKF
— WWE (@WWE) December 18, 2017

स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए फैटल 4 वे मैच में द उसोज ने अपने खिताब को न्यू डे, चैड गेबल-शेल्टन बेंजामिन और रूसेव-एडन इंग्लिश के खिलाफ सफलतापूर्वक बचाया।

075_COC_12172017mm_2330--782fb740ab98a2370b393a682b52e0c5

स्मैकडाउन लाइव में इस समय टैग टीम डिवीजन सबसे शानदार काम कर रहा है और फैंस को इस पीपीवी में भी इन चारों टीमों की तरफ से एक दमदार परफॉर्मेंस मिली। अंत में उसोज ने अपना फिनिशर देते हुए टैग टीम टाइटल को रिटेन किया।

The #SDLive Tag Team Division is still ON LOCK as @WWEUsos RETAIN the #SDLive#TagTeamTitles! #WWEClash#AndStillpic.twitter.com/irvYpY2yKc
— WWE (@WWE) December 18, 2017

डॉल्फ जिगलर ने बॉबी रूड और बैरन कॉर्बिन को हराते हुए यूएस चैंपियनशिप को अपने नाम किया।

DRSqk4UVoAEovTz

इस मैच को जब बुक किया गया था, तो इस बात की उम्मीद की जा रही थी कि जिगलर इस मैच में बॉबी रूड को बचाने के लिए खुद पिन होंगे। हालांकि इस मैच में सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला और अंत में उन्होंने कॉर्बिन को जिग जैग देकर पिन करते हुए यूएस चैंपियनशिप को अपने नाम किया।

STEAL the show. WIN THE TITLE!@HEELZiggler is your NEW #USChampion!!!! #WWEClash #AndNew @REALBobbyRoode @BaronCorbinWWE pic.twitter.com/1d3jGNG8bb
— WWE (@WWE) December 18, 2017

Quick Links

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications