WWE स्मैकडाउन लाइव का एक्सक्लूसिव पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियंस हो चुका है। फैंस ने इस इवेंट को काफी पंसद किया। काफी शानदार मैचों के साथ इस शो में कुल 4 चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिले। वैसे तो चारों ही मैच काफी दमदार थे, लेकिन पीपीवी में सिर्फ एक ही नया चैंपियन देखने को मिला।
चलिए नजर डालते है पीपीवी में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों के परिणामों पर-
एजे स्टाइल्स ने जिंदर महल को हराकर WWE चैंपियनशिप को डिफेंड किया।
एजे स्टाइल्स और जिंदर महल के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए एक शानदार मैच देखने को मिला। इस मैच में महल ने जीतने की काफी कोशिश की और इस बीच सिंह ब्रदर्स ने भी उनका साथ देने की पूरी कोशिश की। हालांकि अंत में स्टाइल्स ने महल को काफ क्रशर में जकड़कर उन्हें टैप कराते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया।
A soldier stands tall. #AndStill#WWEClash#WWEChampionship@AJStylesOrgpic.twitter.com/8d8PFpKLHI
— WWE (@WWE) December 18, 2017
स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच में शार्लेट फ्लेयर ने नटालिया को हराते हुए अपने टाइटल को रिटेन किया।
हमेशा से ही शार्लेट फ्लेयर और नटालिया के बीच एक अलग तालमेल देखने को मिला है। इस बार भी वैसा ही कुछ देखने को मिला। हालांकि अंत में शार्लेट ने अपना सबमिशन मूव देते हुए इस मैच को अपने नाम किया।
ALL HAIL THE ?!@MsCharlotteWWE is STILL your #SDLive#WomensChampion! #WomensTitle#WWEClashpic.twitter.com/sXB6HaUEKF
— WWE (@WWE) December 18, 2017
स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए फैटल 4 वे मैच में द उसोज ने अपने खिताब को न्यू डे, चैड गेबल-शेल्टन बेंजामिन और रूसेव-एडन इंग्लिश के खिलाफ सफलतापूर्वक बचाया।
स्मैकडाउन लाइव में इस समय टैग टीम डिवीजन सबसे शानदार काम कर रहा है और फैंस को इस पीपीवी में भी इन चारों टीमों की तरफ से एक दमदार परफॉर्मेंस मिली। अंत में उसोज ने अपना फिनिशर देते हुए टैग टीम टाइटल को रिटेन किया।
The #SDLive Tag Team Division is still ON LOCK as @WWEUsos RETAIN the #SDLive#TagTeamTitles! #WWEClash#AndStillpic.twitter.com/irvYpY2yKc
— WWE (@WWE) December 18, 2017
डॉल्फ जिगलर ने बॉबी रूड और बैरन कॉर्बिन को हराते हुए यूएस चैंपियनशिप को अपने नाम किया।
इस मैच को जब बुक किया गया था, तो इस बात की उम्मीद की जा रही थी कि जिगलर इस मैच में बॉबी रूड को बचाने के लिए खुद पिन होंगे। हालांकि इस मैच में सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला और अंत में उन्होंने कॉर्बिन को जिग जैग देकर पिन करते हुए यूएस चैंपियनशिप को अपने नाम किया।
STEAL the show. WIN THE TITLE!@HEELZiggler is your NEW #USChampion!!!! #WWEClash #AndNew @REALBobbyRoode @BaronCorbinWWE pic.twitter.com/1d3jGNG8bb
— WWE (@WWE) December 18, 2017