आपने WWE में सिंगल्स, ट्रिपल थ्रैट, फैटल 4 वे, फैटल 5 वे समेत कई तरह के मैच देखे होंगे। WWE या प्रो रैसलिंग के ज्यादातर मैचों में सिर्फ 1 ही रैफरी होता है लेकिन कभी कबार ही होता है कि मैच में 2 रैफरी देखने को मिला। ऐसा आज WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में देखने को मिला। क्लैश ऑफ चैंपियंस में केविन ओवंस, सैमी जेन का सामना रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा के साथ हुआ। इस मैच में डैनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन रैफरी बने हुए थे। इस मैच में शुरुआत से ही जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला। मैच की शुरुआत में जब रैसलर एक दूसरे को पिन कर रहे थे, तभी शेन और डैनियल ब्रायन दोनों ही काउंट करने लगे। ऐसा करीब 1 से ज्यादा बार हुआ और दोनों रैफरियों के बीच कहासुनी हुई। इस हरकत से केविन ओवंस, सैमी जेन, रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा खुश नजर नहीं आए।
मैच के दौरान फिर से इस तरह की हरकत ना हो इसलिए डैनियल और शेन ने आधा आधा रिंग शेयर कर लिया। दोनों ही टीमों के सुपरस्टार्स ने एक दूसरे को रिंग और रिंग के अंदर मारा। केविन ओवंस ने रिंग के बाहर जाकर नाकामुरा का अनाउंस टेबल पर लिटाया और उन्हें स्पलैश मारा। एक समय रैंडी ऑर्टन ने सैमी जेन को RKO मारा और पिन करने गए, शेन मैकमैहन काउंट करे गए तभी केविन ओवंस द्वारा दिए गए धक्के की वजह से डैनियल उनपर गिर पड़े और मैच रैंडी जीतते-जीतते रह गए। उसके बाद शेन मैकमैहन ने जान बूझकर काउंट नहीं किया, जिस कारण केविन ओवंस और सैमी जेन जीत से वंचित रह गए। इस बीच सैमी ने रैंडी को रोल किया और शेन से बचते हुए डेनियल ब्रायन ने जल्दी से काउंट करते हुए सैमी और केविन को हराया। केविन और सैमी जेन अब स्मैकडाउन का हिस्सा बने रहेंगे।