क्लैश ऑफ चैंपियंस में केविन ओवंस, सैमी जेन बनाम शिंस्के नाकामुरा और रैंडी ऑर्टन के मैच में काफी विवाद देखने को मिले। शुरु से लेकर अंत मैच में ऐसी चीजें हुई जिन्होंने फैंस समेत रिंग में लड़ रहे सुपरस्टार्स को भी हैरानी में डाला। इस मैच में कोई चैंपियनशिप नहीं बल्कि सैमी और केविन का करियर दाव पर लगा हुआ था। मैच की शर्त थी कि अगर केविन और सैमी, नाकामुरा, रैंडी के खिलाफ हार गए तो उन्हें WWE से निकाल दिया जाएगा। मैच में किसी तरह की धोखाधड़ी नहीं है, इसके लिए पिछले हफ्ते डैनियल ब्रायन ने एलान किया था कि मैच में वो भी रैफरी होंगे। इस कारण मैच में शेन मैकमैहन और डैनियल ब्रायन रैफरी के रूप में उतरे। शुरुआत से लेकर अंत तक मैच विवादों का घर बना रहा। लेकिन मैच के दौरान कुछ ऐसा भी हुआ, जिस पर शायद फैंस की नजर नहीं गई होगी। केविन ओवंस मौजूदा समय में WWE के सबसे फेमस हील सुपरस्टार हैं, इस बात में कोई दोराय नहीं होगी। उनके प्रोमो शानदार होते हैं और उन्हें किस तरह से फैंस की हीट लेनी है, वो अच्छी तरह जानते हैं। मैच के दौरान शेन मैकमैहन 2 काउंट करने के बाद ही जान बूझकर रुक गए थे, वो केविन ओवंस और सैमी जेन को मैच जिताना नहीं चाहते थे। उसके बाद केविन ओवंस ने शेन मैकमैहन को गुस्से में कहा, "तुम ऊपर से गिरने की बाद भी कई बार उठे लेकिन 3 तक काउंट भी नहीं कर पाए।"
ये बात साबित करती है कि केविन ओवंस अपने किरदार को कितना बखूबी निभाते हैं। सालों इंडिपेंडेंट रैसलिंग प्रमोशंस में बिताने वाला केविन ओवंस की स्किल्स बहुत ही शानदार हैं और वो मैच में अपनी रैसलिंग और प्रोमो से नई जान फूंक देते हैं। फिलहाल डैनियल ब्रायन की वजह से सैमी जेन और केविन ओवंस बच गए हैं लेकिन इसका प्रभाव आने वाले स्मैकडाउन पर देखने को मिलेगा।