कार्मेला को नया विमेंस चैंपियन जरुर बनना चाहिए
Ad
क्लैश ऑफ चैंपियंस पर WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट फ्लेयर और नतालिया के बीच लंबरजैक मैच तय है, जो कि इस पीपीवी का सबसे रोमांचक मैच हो सकता है। WWE को इस मैच में मिस मनी इन द बैंक कार्मेला को शामिल करना चाहिए और ब्रीफेकेस को कैश कर नया चैंपियन बनाना चाहिए। कार्मेला के चैंपियन बनने से पूरे डिवीजन में तहलका सा मच जाएगा। यह वाकई डिवीजन को हिला कर रख देगा।
Edited by Staff Editor