बॉबी रूड को नया यूएस चैंपियन बनना चाहिए
Ad
यूएस चैंपियनशिप के लिए बैरिन कॉर्बिन बनाम बॉबी रूड बनाम डॉल्फ जिंगलर के बीच मैच होगा। फैंस का मानना है कि यहां पर बैरिन कॉर्बिन की जीत होगी और वह टाइटल का बचाव करेंगे। हमारे ख्याल से जिन्होंने TNA देखा है वह बॉबी रूड की क्षमता जानते हैं कि वह कैसे रैसलर हैं, लेकिन मेन रोस्टर पर वह अपनी परछाई बनकर रह गए हैं। ऐसे में हमें लगता है कि वह नए यूएस चैंपियन बने जिससे वह मेन रोस्टर पर मजबूत होंगे। हमें उम्मीद है कि WWE इसपर जरुर ध्यान देगा। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor