WWE Clash of Champions रिजल्ट्स: 25 सितंबर 2016

cco nia

WWE रॉ का पहला पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियंस इंडियानापोलिस के बैंकर्स लाइफ फील्ड हाउस एरेना में हुआ। क्लैश ऑफ चैंपयिंस में यूनिवर्सल चैंपियनशिप, यूएस चैंपियनशिप, विमेंस चैंपियनशिप, टैग टीम और क्रूजरवेट चैंपियनशिप दांव पर थी। फैंस को उम्मीद थी कि उन्हें कुछ चौंकाने वाले नतीजे देखने को मिल सकते हैं। कुछ हद तक हुआ भी ऐसा ही। रूसेव को छोड़कर सभी स्टार अपना टाइटल बचाने में कामयाब रहे। इसके अलावा सिजेरो और शेमस के बीच हुए मैच का नतीजा भी चौंकाने वाला रहा। क्लैश ऑफ चैंपियंस में हुए मैच के नतीजे: # नाया जैक्स Vs एलिसिया फॉक्स (किक ऑफ मैच) क्लैश ऑफ द चैंपियंस की शुरुआत नाया जैक्स और एलिसिया फॉक्स के मैच के साथ हुई। WWE ड्राफ्ट के बाद से नाया एकतरफा मैचों का हिस्सा रही हैं। उन्होंने अपनी विरोधियों बुरी तरह उठा, पटककर खूब मारा। क्लैश ऑफ चैंपियंस में उनका सामना एलिसिया फॉक्स के साथ था। जैसी उम्मीद थी, नतीजे बिल्कुल वैसा ही रहा। नाया ने एलिसिया फॉक्स को आसानी से मात देकर मैच अपने नाम किया। # न्यू डे Vs कार्ल एंडरसन, ल्यूक गैलोज़ cco tag WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन न्यू डे अपना टाइटल डिफेंड करने के लिए रिंग में उतरे। न्यू डे की टीम 400 दिनों से टैग टीम बनी हुई है। जैसे ही कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ एरेना में आए, लोगों ने उन्हें बू करना शुरु कर दिया। मैच की शुरुआत कोफी किंग्सटन और कार्ल एंडरसन ने की। वहीं रिंग के बाहर मौजूद ल्यूक ने मैच शुरु होते ही जेवियर और बिग ई पर हमला कर दिया। इसका फायदा उठाकर पहले एंडरसन और उसके बाद ल्यूक ने कोफी की अच्छी पिटाई की। बिग ई को टैग मिलने के बाद उन्होंने कार्ल एंडरसन पर जवाबी हमला किया। दोनों ही टीमों के रैसलरों ने कवर कर मैच जीतने की कोशिश की,लेकिन वो नाकाम रहे। मैच के आखिर में बिग ई ने कार्ल को कंधे पर उठाया और कोफी ने मिडल रोप से चढ़कर कार्ल को मिड नाइट आवर दिया। कोफी ने कार्ल को कवर कर मैच और टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम रखी। उनकी जीत के बाद दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स था। #टीजे पर्किंस Vs ब्रायन कैंड्रिक (क्रूजरवेट चैंपियनशिप) cco tj क्रूजरवेट क्लासिक चैंपियनशिप के विजेता टीजे पर्किंस का सामना ब्रायन कैंड्रिक के साथ हुआ। कैंड्रिक पिछले हफ्ते रॉ में क्रूजरवेट चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर बने थे। मैच की शुरुआत में टीजे ने पकड़ बनाई। दोनों के बीच एक अच्छा मैच हुआ। मैच के आखिर में टीजे ने ब्रायन पर नी बार सबमिशन लगाया दिया और ब्रायन को टैप आउट करना पड़ा। इस तरह टीजे अपना खिताब डिफेंड करने में कामयाब रहे। मैच के बाद ब्रायन, टीजे के पास गले मिलने के लिए गए, ऐसा करते हुए उन्होंने टीजे पर सिर से वार किया और टीजे नीचे गिर गए। # शेमस Vs सिजेरो cco ces बैस्ट ऑफ 7 सीरीज का फाइनल सिजेरो और शेमस के बीच आज क्लैश ऑफ चैंपियंस में हुआ। अब तक हुए 6 मैचों के बाद स्कोर 3-3 से बराबर है। इस सीरीज़ को जीतने वाले को चैंपियनशिप के लिए मौका मिलेगा। अफवाहें सामने आ रही थी कि सिजेरो इस सीरीज को जीतेंंगे। मैच शुरु होते ही शेमस ने सिजेरो पर अटैक कर दिया। सिजेरो ने वापसी करते हुए रिंग के बाहर शेमस पर वार किए। उसके बाद शेमस ने रिंग में जाकर सिजेरो पर बढ़त बनाई। सिजेरो ने एक के बाद एक शेमस को काफी सारे अपर कट दिए। सिजेरो ने शेमस को टैरनेडो डीडीटी देकर पिन करने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। दोनों ही स्टार्स एक बीच एक अच्छा और लंबा मैच चला। सिजेरो ने रिंग के बाहर ले जाकर शेमस को क्लोथलाइन दी और शेमस, सिजेरो दर्शकों के बीच गिर गए। दोनों ही स्टार्स बुरी तरह थक गए थे। जिसके बाद मैच को नो कॉन्टैस्ट में खत्म कर दिया गया। # क्रिस जैरिको Vs सैमी जेन cco sami क्लैश ऑफ द चैंपियंस में हुए इस मैच में पहले सैमी रिंग में आए औऱ उन्हें फैंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिला, उसका बाद क्रिस जैरिको रिंग में आए। मैच शुरु होते ही सैमी ने क्रिस जैरिको को अटैक करना शुरु कर दिया। रैफरी ने सैमी को रोका, तभी मौका पाकर जैरिको ने सैमी को पंच मारा। सैमी जेन ने रिंग के बाहर ले जाकर जैरिको की पिटाई की। मैच में जैरिको ने वापसी की कोशिश की। सैमी ने रिंग के ऊपर से कूदकर जैरिको को हाई क्रॉस ब़ॉडी देकर कवर करने की कोशिश की, लेकिन जैरिको खुद को बचा गए। क्रिस जैरिको ने कोड ब्रेकर देकर सैमी जेन को हराया। # शार्लेट Vs साशा बैंक्स Vs बेली (विमेंस चैंपियनशिप मैच) cco tripe WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैंपियन शार्लेट, साशा और बेली के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच हुआ। शार्लेट ने समरस्लैम में साशा को हराकर टाइटल दोबारा जीता था। नंबर 1 कंटैंडर के लिए हुए मैच में साशा ने बेली और डैना को हराया था। उसके बाद WWE ने बेली को मैच में डालकर इसे ट्रिपल थ्रैट मैच कर दिया था। मैच शुरु होते ही साशा ने शार्लेट पर हमला कर दिया और साशा शार्लेट को रिंग के बाहर ले गई। तभी बेली ने दोनों को किक मारकर गिरा दिया। रिंग में आकर बेली और साशा ने शार्लेट को गिराया। उसके बाद साशा ने बेली पर हमला कर दिया। शार्लेट ने साशा की कमर पर बहुत जोर से किक मारी, जिसकी वजह से साशा टर्नबकल से टकराकर गिर गई। मैच के दौरान साशा ने शार्लेट को बैंक्स स्टेटमेंट में जकड़ा लेकिन बेली बीच में आ गई। उसके बाद साशा ने बेली पर बैंक्स स्टेटमेंट लगाई, लेकिन इस बार शार्लेट ने उन्हें बचा लिया। शार्लेट ने पहले बेली को बूट मारा और उसके बाद साशा पर भी बूट से हमला किया। जिसके बाद उनकी जीत हुई। इस तरह शार्लेट टाइटल बचाने में कामयाब रहीं। # रोमन रेंस Vs रूसेव (यूएस चैंपियनशिप) cco roman रूसेव और लाना के शादी के सेलिब्रेशन के वक्त से ही रोमन और रूसेव की दुश्मनी चल रही है। दोनों के बीच समरस्लैम में भी मैच हुआ, लेकिन मैच के दौरान रूसेव की चोट की वजह से ये मैच बीच में ही रोक दिया गया। केविन ओवंस और रोमन रेंस के बीच रॉ में मैच चल रहा था, तभी रूसेव ने चौंकाते हुए एंट्री कर खलल डाला और केविन वो मैच जीत गए। इस मैच में हार की वजह से रोमन रेंस का क्लैश ऑफ चैंपियंस के मेन इवेंट में जगह बनाने का मौका हाथ से निकल गया। मैच में पहले रूसेव की एंट्री हुई और उसके बाद रोमन रेंस रिंग में आए। मैच शुरु होने के कुछ पलों में ही रोमन ने रूसेव को रिंग से बाहर कर दिया। रूसेव ने मैच में तुरंत वापसी की और उन्होंने रोमन रेंस की पीटना शुरु कर दिया। रूसेव ने रोमन रेंस को पकड़कर स्टील पोस्ट पर दे मारा। उसके बाद दोनों ही स्टार्स रिंग के बाहर जाकर लड़ने लगे। रिंग में आने के बाद रूसेव रोमन पर हावी नजर आए। रोमन रेंस ने वापसी करते हुए रूसेव को टॉप रोप के ऊपर से बाहर कर दिया। रूसेव ने रोमन रेंस को एकोलेड देने की कोशिश की, लेकिन रोमन अपने आप को बचाने में कामयाब रहे। इस दौरान रोमन रेंस ने रूसेव को स्पीयर दिया और वो नए यूएस चैंपियन बन गए। # सैथ रॉलिंस Vs केविन ओवंस (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच) cco kevin केविन ओवंस ने रॉ में हुए फैटल 4 वे मैच में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और बिग कैस को हराकर चैंपियनशिप जीती थी। उन्हें चैंपियन बनाने में ट्रिपल एच का बड़ा योगदान था। सभी इस बात को लेकर सोच रहे थे कि क्या आज क्लैश ऑफ चैंपियंस के मेन इवेंट में ट्रिपल एच आकर दखल देंगे या नहीं। दोनों ही स्टार्स के रिंग में आने के बाद मैच शुरु हुआ और केविन ओवंस ने शुरुआत में पकड़ बना ली। उसके बाद सैथ ने केविन के मुंह पर घुटने से वार किया। केविन ओवंस ने सैथ के घुटने पर हमला करना शुरु कर दिया। केविन ओवंस ने सैथ रॉलिंस को स्लीपर होल्ड में पकड लिया, लेकिन सैथ अपने आप को किसी तरह बचा गए। सैथ रॉलिंस ने वापसी करते हुए केविन ओवंस को बैक ब्रेकर दिया। उसके बाद सैथ रॉलिंस ने केविन को पैडीग्री दी, लेकिन केविन ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया। ओवंस ने सैथ पर एक के बाद एक कैनन बॉल दी, लेकिन सैथ खुद को बचा गए। दोनों ही स्टार्स रिंग के अंदर और बाहर लड़ते हुए नजर आए। सैथ को अनाउंस टेबल पर लिटाकर केविन ने उनके ऊपर कूदने की कोशिश की, लेकिन सैथ हट गए और केविन टेबल पर कूद गए। इसी दौरान क्रिस जैरिको रिंग के बाहर आ गए, दखल की वजह से मौका पाकर केविन ने सैथ को किक मारी। रैफरी के समझाने के बाद भी जैरिको रिंग में आकर सैथ को मारने लगे। सैथ ने रिंग के बाहर खड़े ओवंस पर सुसाइड डाइव लगाई। लेकिन रैफरी मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। सैथ ने रैफरी को रिंग में लाने की कोशिश की। एक और रैफरी रिंग में आने लगा, तभी केविन ओवंस ने पावरबॉम्ब दिया और चैंपियनशिप बचाने में कामयाब रहे।