WWE के फैंस ने उम्मीद लगाई हुई थी कि कंपनी साल के आखिरी पीपीवी को यादगार बनाए और WWE ने कुछ ऐसा ही किया। बॉस्टन के टीडी गार्डन एरीना में क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी का आयोजन हुआ। मेन शो के पहले ही मैच में WWE ने अपने फैंस को झटका दिया और डॉल्फ जिगलर को नया यूएस चैंपियन बना दिया। सभी लोग मान कर बैठे थे कि बॉबी रूड को चैंपियन बनाया जा सकता है।
वहीं एजे स्टाइल्स और जिंदर महल के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए एक जबरदस्त मैच हुआ। अगर ये कहें कि क्लैश ऑफ चैंपियंस का मेन इवेंट जिंदर महल के करियर का सबसे बेहतरीन मैच था, तो ये बात गलत नहीं होगी। उन्होंने रिंग के अंदर और बाहर स्टाइल्स को बुरी तरह से मारा।
शो से पहले केविन ओवंस और सैमी जेन के ऊपर कंपनी से बाहर होने की तलवार लटकी हुई थी। सैमी जेन और केविन ओवंस का सामना रैंडी ऑर्टन और नाकामुरा के साथ हुआ। इस मैच में डैनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन ने रैफरी की भूमिका निभाई।
WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस में हुए मैचों के नतीजे: