(हम्म...चैड गेबल ने काफी अच्छा काम किया)
(मैं अपनी बात रखना चाहता हूं कि एजे स्टाइल्स बहुत ही शानदार है। वो कभी बुरा मैच नहीं दे सकते)
(रूबी रायट, लिव मॉर्गन और साराह लोगन को अपने पीपीवी डैब्यू पर बधाई)
(मैं वही काम करती हूं, जिसमें अच्छी हूं)
(मैंने इस नतीजे की उम्मीद नहीं की थी लेकिन जब तक मुझे खिताब नहीं मिल जाता, तब तक नहीं रूकुंगा)
(सभी लोग मेरी तरफ देख रहे थे। मैच कैश इन करने के लिए नहीं जा रही थी)
(ब्रीजांगो मेरी फेवरेट टीम है)
(भले ही मैच का नतीजा कुछ भी रहा हो, फिर भी ये रूसेव डे रहेगा)
(चैड गेबल लगातार अच्छे होते जा रहे हैं)
Edited by Staff Editor