WWE ने पोस्ट किया किकबॉक्सर कात्या कावालेवा का ट्रेनिंग वीडियो

15672756_1822742364640728_1999431541734786667_n

WWE डॉट कॉम ने दो बार की हैवीवेट किकबॉक्सिंग चैंपियन कात्या कावालेवा के आधिकारिक WWE प्रदर्शन केंद्र ट्रायआउट का एक वीडियो पोस्ट किया है। घोषणा के साथ, यह भी प्रतीत होता है कि कात्या कावालेवा को परफॉर्मेंस सेंटर में शामिल कर लिया जाएगा।

Ad
youtube-cover
Ad

कात्या कावालेवा ब्लैकज़िलियंस MMA फाइटिंग टीम का हिस्सा रहे चुकी हैं साथ ही उन्होंने दो-बार हैवीवेट किकबॉक्सिंग चैंपियन जीती। कात्या कावालेवा 6 फुट 5 इंच लंबी एक बॉक्सर हैं, कात्या का वजन 200 पाउंड हैं और MMA में ट्रेनिंग के साथ अब वो WWE का हिस्सा बन सकती हैं जिसके लिए ट्रायआउट कर रही हैं। 25 साल की कात्या कावालेवा बेलारूस से है जो अमेरिका के फ्लोरिडा में स्थित है। साथ ही कात्या कावालेवा ने कराटे और टायक्वोंडो में ब्लैक बेल्ट भी हासिल की है। उम्मीद थी कि 2016 में उनका मुकाबला MMA में गाबी ग्रैसिया से होने वाला था लेकिन किसी कारण से वो नहीं हो पाया। कात्या कावालेवा को WWE ने पिछले साल दिसंबर में परफॉर्मिंग सेंटर में आने के लिए कहा गया था । इसके बाद कात्या कावालेवा ने इंटरव्यू में बताया कि वो WWE का हिस्सा बने जा रही हैं। साथ उन्होंने बताया कि ये काफी मजेदार भी होगा। वहीं कात्या कावालेवा ने परफॉर्मिंग सेंटर में ट्राय आउट दिया। जिसको 1 से 4 फरवरी को उन्होंने अटेंड किया। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और अपना अनुभव के साथ-साथ WWE उन्हें छोटे कॉन्ट्रैक्ट के लिए साइन कर सकती हैं इसकी भी जानकारी थी। " मुझे लगता है कि मैं डॉक्टर जैकिल और मिस्टर हाइड की तरह हूं, हां मैं कुछ मौकों पर थोड़ी भावुक हो जाती हूं लेकिन जरुरत पड़ने पर मैं पावरबॉम्ब भी दे सकती हूं और रिंग में अपनी स्किल्स दिखाने के लिए तैयार हूं। ये मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं रिंग में लैजेंड्स के साथ खड़ी हुईं। " कात्या, फिलहाल ट्रेनिंग कर रही है जिससे वो सुपरस्टार बन जाए साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी कुछ फोटो और वीडियो अपलोड की है। वहीं अगर कात्या को साइन कर लिया जाता है तो उन्हें NXT से कॉल आने तक WWE के परफॉर्मेंस सेंटर में जाना होगा जहां वो ट्रेनिंग कर सके। खैर, अभी तक ये तय नहीं किया गया है कि कब कात्या के साथ कंपनी कॉन्ट्रैक्ट साइन करने वाली है, लेकिन कात्या का कद काठी काफी अच्छा है और वो इस काम को जल्द समझ लेंगी। देखना दिलचस्प होगा कि 6 फुट 5 इंट की ये मोनस्ट जब WWE कदम रखेंगी तो विमेंस डिवीजन की क्या हालत होगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications