इस हफ्ते रैसलिंग फैंस को सबसे बड़ी खुशी मिली जब WWE ने इस बात का एलान किया कि पूर्व चैंपियन और स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन को कंपनी की मेडिकल टीम द्वारा लड़ने की अनुमति दे दी गी। ब्रायन ने साल 2016 में रैसलिंग को अलविदा कहा था, लेकिन अब वो एक बार फिर वापसी के लिए तैयार हैं। हाल ही में WWE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर डेनियल ब्रायन के लिए 5 ड्रीम मैचों की लिस्ट जारी की, जिनके खिलाफ ब्रायन लड़ सकते हैं। 2 साल तक रिंग से दूर होने के बाद अब कुछ ऐसे नए नाम भी आए हैं, जिनके खिलाफ उनका कोई मैच नहीं हुआ है। डेनियल ब्रायन ने अपना आखिरी मैच स्मैकडाउन में तीन साल पहले 15 अप्रैल 2015 को जॉन सीना के साथ टीम बनाकर लड़ था। उस मैच में इन दोनों ने सिजेरो और टाइसन किड को मात दी थी। 5 सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ ब्रायन का मैच हो सकता है, वो हैं फिन बैलर, शिंस्के नाकामुरा,कर्ट एंगल, एजे स्टाइल्स और ब्रॉक लैसनर। ब्रायन ने अपने करियर में किसी भी दूसरी प्रमोशन में आजतक बैलर, एंगल या फिर लैसनर का सामना नहीं किया है। न्यू जापान प्रो रैसलिंग में ब्रायन का मैच शिंस्के नाकामुरा के साथ तीन बार 2004 में हुआ था, लेकिन वो सब टैग टीम मैच थे। एक दूसरे के खिलाफ यह आजतक नहीं लड़े। साल 2002 से लेकर 2006 तक ब्रायन का मैच एजे स्टाइल्स के खिलाफ 6 बार हुआ है। इनमें से दो बार जीत ब्रायन को मिली है, तो चार बार बाजी एजे स्टाइल्स ने मारी। अभी के हिसाब से अफवाहों को माने तो रैसलमेनिया 34 में डेनियल ब्रायन स्मैकडाउन के कमिश्नर शेन मैकमैहन के साथ टीम बनाकर केविन ओवंस औऱ सैमी जेन का सामना कर सकते हैं। अभी के लिए फैंस ब्रायन को रिंग में लड़ते हुए देखना चाहेंगे, लेकिन एक बार उनकी वापसी हो गई तो यह सारे ड्रीम मैच होने की संभावनाएं और भी ज्यादा बढ़ जाएंगी।