एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी के बाद हुई रॉ के लिए ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन को एडवर्टाइज़ किया गया था। WWE शो की शुरुआत से ही प्रोमो चला रही थी कि रॉ में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का आमना सामना होगा। रिंग में रोमन रेंस नजर आए, लेकिन ब्रॉक लैसनर का कोई अता पता नहीं था। हालांकि प्रोमो के दौरान रोमन रेंस ने बताया था कि शो में ब्रॉक लैसनर नहीं आएंगे। WWE.com ने रॉ में ब्रॉक लैसनर के ना आने को लेकर पॉल हेमन से जवाब लेने की कोशिश की। इस दौरान पॉल हेमन ने जवाब भी दिया। WWE ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, "रॉ में ब्रॉक लैसनर का सामना उनके रैसलमेनिया चैलेंजर ब्रॉक लैसनर के साथ होना था, लेकिन लैसनर शो पर नहीं आए। हमने इस मामले में द बीस्ट के एडवोकेट पॉल हेमन से बात करने की कोशिश की, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया।" बयान में आगे कहा गया कि WWE.com ने रॉ जनरल मैनेजर कर्ट एंगल से भी बात करने की कोशिश की। लेकिन मेन इवेंट में ट्रिपल एच द्वारा किए गए अटैक के बाद कर्ट एंगल भी मौजूद नहीं थे। हमारे पास इस बारे में कोई जानकारी आएगी, तो आप तक जरूर पहुंचाएंगे। एलिमिनेशन चैंबर मैच में जीत के बाद रोमन रेंस रॉ में नजर आए। उन्होंने रिंग में आकर लैसनर की जमकर खिंचाई की और उनके बारे में भला बुरा कहा। इसी दौरान रोमन ने बताया था कि लैसनर रॉ में नहीं आएंगे। रोमन ने लैसनर की बेइज्जती करते हुए कहा था कि उन जैसे लोग WWE में सिर्फ पैसों के लिए हैं, जबकि रोमन और उनके जैसे दूसरे रैसलर रैसलिंग से प्यार करते हैं। WWE द्वारा अपनी वेबसाइट पर ये खबर डाले जाने के बाद पॉल हेमन ने ट्विटर के जरिए अपनी बात रखी। ट्वीट में उन्होंने लैसनर के गैरमौजूदगी को लेकर जवाब नहीं दिया बल्कि WWE.com द्वारा की गई गलती को ही उजागर कर दिया। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि इस खबर का लिंक नहीं खुल रहा है। अब आप लोग इस बारे में क्या कहेंगे ? Cute spin @WWE. By the way, the link doesn't work. How will YOU explain THAT? https://t.co/vkfF31UiXT — Paul Heyman (@HeymanHustle) February 27, 2018