WWE सुपरस्टार अल्बर्टो डैल रियो पिछले हफ्ते भारत में थे। उन्होंने कोलकाता और बैंगलुरु का दौरा किया और फैंस, मीडिया से रूबरु हुए। इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स को दिए इंटरव्यू में 4 बार के WWE चैंपियन डैल रियो ने कहा कि WWE इसी साल सितंबर में भारत आएगी। अल्बर्टो डैल रियो ने कहा, "भारत WWE के लिए बहुत बड़ी मार्केट है। हम अपने फैन बेस को और बढ़ाना चाहते हैं। कंपनी के काफी लोग यहां पहले भी आए हैं और हम फिर से सितंबर महीने में आएंगे। हम रैसलिंग को हर उस जगह ले जाना चाहते हैं जहां से उसकी अच्छी मार्केटिंग की जा सकती है। भारत ऐसे ही देशों में से एक है। पिछले 14 सालों में WWE का पहला टूर इस साल जनवरी में हुआ था, जोकि बेहद कामयाब रहा था। इंदिरा गांधी स्टेडियम में दो शोज़ हुए थे, जिसमें रोमन रेंस, रूसेव, रायबैक, वायट फैमिली, केन, बिग शो, उसोज़, शार्लेट जैसे स्टार्स आए थे। इसमें NXT के दो भारतीय स्टार्स किशन रफ्तार और लवप्रीत सांगा भी थे। डैल रियो ने हाल ही में स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत की थी, जिसमें उन्होंने कई सारे मुद्दों पर बात की। आप डैल रियो का इंटरव्यू यहां पढ़ सकते हैं।