WWE सुपरस्टार बेली का नाया जैक्स के खिलाफ मंडे नाइट में मैच हुआ जिसके बाद बैकस्टेज कयास लगाया जा रहा था कि बेली को चोट आई है लेकिन उस वक्त किसी ने भी इसकी सही जानकारी नहीं दी थी। अब WWE ने एलान कर दिया है कि बेली के राइट कंधे पर चोट आई है और आस-पास सूजन है। अब डॉक्टर्स की रेख-देख में बेली को रखा गया है। वहीं अपनी चोट पर बेली ने बैकस्टेज कहा की-" हर जगह टेंशन का माहौल है, इससे पहले मुझे ऐसी चोट नहीं आई है , तो मुझे भी इसका कोई अंदाजा नहीं है देखते है आगे क्या होगा।"
फिलहाल समरस्लैम पीपीवी में बेली का सामना विमेंस चैंपियनशिप टाइटल के लिए एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ होने वाला है। उससे पहले रॉ में नंबर वन कंटेडर के लिए शासा बैंक्स और बेली के बीच मैच देखने को मिला। इस मैच को काफी पंसद किया गया था वहीं बेली ने साशा बैंक्स पर जीत दर्ज कर समरस्लैम में मैच हासिल किया था। इससे पहले भी एलेक्सा ब्लिस और बेली का मैच हो चुका है। दोनों के बीच टाइटल के लिए कंडो स्टिक मैच हुआ था जिसमें बेली को हार का सामना करना पड़ा था। अब बेली की चोट को देख कर लग रहा है कि उन्हें कुछ वक्त के लिए बाहर रहना होगा। लेकिन डॉक्टर्स के मुताबिक बेली को आराम की जरुत है जिसके बाद वो फिट हो सकती है। अगर बेली समरस्लैम का हिस्सा नहीं बनती है तो विमेंस चैंपियनशिप की पिक्चर में बदलाव हो सकता है।