हम पिछले काफी समय से आपको जानकारी दे रहे हैं कि समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर का सामना रैंडी ऑर्टन से हो सकता, इस बात से कल पर्दा उठा था। काफी समय से चली आ रही अफवाहों पर अब विराम लग गया है और समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर का सामना रैंडी ऑर्टन से ही होगा।
कल हमने आपने बताया था कि समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर और रैंडी ऑर्टन आमने सामने होंगे। हालांकि तब इस बात का आधिकारिक एलान नहीं हुआ था, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ऐसा कहा गया था। लेकिन स्मैकडाउन के प्रसारण के दौरान WWE ने अब इस बात की आधिकारिक पुष्ठि कर दी कि ब्रॉक लैसनर रैंडी ऑर्टन से मुकाबला करेंगे।
रैंडी ऑर्टन कंधे की चोट की वजह से काफी समय से रिंग से दूर हैं और वो जल्द ही रिंग में वापसी करने वाले हैं। वहीं ब्रॉक लैसनर 9 जुलाई को UFC में वापसी कर मार्क हंट के खिलाफ ऑक्टागन में उतरेंगे। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि ब्रॉक लैसनर समरस्लैम से कुछ हफ्ते पहले WWE में लौट आंगे। ब्रॉक लैसनर के आने से पहले ही पॉल हेयमन उनके लिए बिल्ड अप बनाने में लग जाएंगे।IT'S OFFICIAL! #TheBeast @BrockLesnar will go one-on-one with #TheViper @RandyOrton at @WWE #SummerSlam! #SmackDown https://t.co/8bjUgryhSq
— WWE (@WWE) July 8, 2016