WWE ने एलान किया है कि इस साल मई में लंदन में होने स्मैकडाउन के लाइव इवेंट में डेनियल ब्रायन दस्तक देने वाले हैं। इसके अलावा यूके दौरे के लिए दोनों ब्रांड के कई सुपरस्टार्स को कंपनी ने एडवर्टाइज किया है। ये दौरा कुल 9 दिन का होने वाला है। हाल ही में WWE ने एलान किया था कि डेनियल ब्रायन को रिंग में लड़ने की मंजूरी मिल गई है। ब्रायन ने साल 2016 में रिंग को अलविदा बोल दिया था। ब्रायन की वापसी की खबर के कुछ घंटों बाद ही स्मैकडाउन लाइव पर केविन ओवंस और सैमी जेन ने उनपर जबरदस्त अटैक कर दिया। WWE द्वारा मई महीने में होने वाले यूके टूर की जानकारी सामने है जो 9 मई से 18 मई तक होने वाला है। ये टूर बौर्नेमाउथ, लंदन, बर्मिंघम, लिवरपूल, न्यूकासल, शैफिल्ड जैसे शेहरों में होगा। वहीं WWE ने अपने इस दौरे पर बयान दिया है " फैंस को अपने सभी सुपरस्टार्स को देखने का मौका मिलेगा। इस इवेंट में शील्ड के मेंबर डीन एम्ब्रोज, सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस के अलवा, एजे स्टाइल्स , ब्रॉन स्ट्रोमैन, केविन ओवंस , एलेक्सा ब्लिस, शेमस -सिजेरो, साशा बैंक्स , शिंस्के नाकामुरा, शार्लेट फ्लेयर, द न्यू डे , बैकी लिंच और भी अधिक सुपरस्टार्स शामिल होंगे। WWE लाइव 9 मई 2018 बौर्नेमाउथ, WWE रॉ 14 मई 2018 लंदन, WWE स्मैकडाउन 15 मई 2018 लंदन , WWE लाइव 15 मई 2018 बर्मिघंम, 16 मई लिवरपूल, 17 मई न्यूकासल, 18 मई शैफिल्ड में ये इवेंट होंगे। वहीं WWE से साफ किया है कि यूके में 15 मई को होने वाले एपिसोड में डेनियल ब्रायन शिरकत करेंगे। उम्मीद है कि ब्रायन को मैच भी मिल जाए। General Manager @WWEDanielBryan is coming to London! See him & your favourite #SDLive Superstars at London’s @TheO2: https://t.co/oZC7XPNag7 pic.twitter.com/u2oWYg3MzF — WWE UK (@WWEUK) March 21, 2018 रैसलिंग जानकार के मुताबिक डेनियल ब्रायन WWE के साथ एक पार्ट टाइमर के तौर पर काम कर सकते हैं। जिसके चलते वो पीपीवी में शायद ज्यादा हिस्सा ले सके। खैर, लाइव इवेंट में अभी वक्त है उससे पहले रैसलमेनिया में शायद केविन ओवंस और सैमी जेन के खिलाफ शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन का मैच देखने को मिल सकता है।