पिछले साल दिसंबर ने अफवाहें आ रही थी कि WWE ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट ग्राउंड पर अपना इवेंट करवाना चाहती है। इसी खबर पर इस रॉ हफ्ते मुहर लग गई है। इस हफ्ते रॉ पर माइकल कोल ने पहले बताया कि साउदी अरब में सबसे बड़ा रॉयल रंबल मैच होगा जबकि अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में इवेंट होने वाला है।
ऑस्ट्रेलिया के अखबार The Herald Sun ने इस खबर को लेकर कुछ दूसरी जानकारियां मुहैया कराई है। इन जानकारियों में इवेंट संभावित तारीख, आने वाले रैसलरों के नाम शामिल हैं। अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, WWE ने विज़िट विक्टोरिया के साथ पार्टनरशिप की है, ताकि अक्टूबर महीने में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर एक इवेंट कराया जा सके।
WWE के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में रैसलमेनिया 32 का नाम है। टैक्सस में हुए रैसलमेनिया 32 को एरीना में आकर 1 लाख 1 हजार 763 लोगों ने देखा था। इसके बाद रैसलमेनिया 3 का नंबर आता है। मिशीगन में हुए इस इवेंट को देखने के लिए 93 हजार 173 फैंस एरीना में आए थे। वहीं रैसलमेनिया 29 को 80 हजार 676 लोगों ने देखा था। जबकि ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न ग्राइंड की झमता 1 लाख से ज्यादा की है।
हालांकि साल 1992 में लंडन, इंग्लैंड में हुई समरस्लैम में 80 हजार, तीन सौ पचपन लोगों का रिकॉर्ड दर्ज है जो USA के बाहर का आंकड़ा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया में 56 हजार दो सौ चौदहा लोग थे जब UFC 193 में रोंडा राउजी का मैच हॉली होल्म के खिलाफ था। वहीं इस हफ्ते की रॉ में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न ग्राउंड पर इवेंट होने की पुष्टी कर दी है।
रिपोर्ट्स की मानें तो मेलबर्न में WWE किसी तरह का पीपीवी इवेंट करा सकती है, जिसमें जॉन सीना, द अंडरटेकर और रे मिस्टीरियो नजर आ सकते हैं। अभी तक वैसे मिस्टीरियो ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है। खबर के अनुसार इस इवेंट की वजह से मेलबर्न की इकॉनमी को 100 मिलियन डॉलर का फायदा हो सका है और इससे 900 जॉब पैदा की जा सकती हैं। खैर, अब साउदी में होने वाले सबसे बड़े रॉयल रंबल मैच पर सबकी निगाहें होंगी, जबकि देखना होगा कि जब क्रिकेट के ग्राउंड पर WWE के सुपरस्टार्स इवेंट करते है तो क्या होता है। Published 06 Mar 2018, 15:47 ISTWWE confirmed @WrestlingSheet’s exclusive report from back in December on their plan to run Global Warning II in Australia this October — a 100,000 seat event. Original story here: https://t.co/VKnmm5u4DC pic.twitter.com/QhQ7H2sllz
— Ryan Satin (@ryansatin) March 6, 2018