WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड में सैमी जेन (Sami Zayn) को अपना नया प्रतिद्वंदी मिल गया। इस हफ्ते सैमी जेन ने अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीत का जश्न मनाया। सैमी जेन के अगले प्रतिद्वंदी अब WWE सुपरस्टार रिकोशे होंगे। रिकोशे (Ricochet) को काफी लंबे समय बाद टाइटल शॉट मिला है। अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में दोनों के बीच शानदार चैंपियनशिप मुकाबला देखने को मिलेगा। WWE SmackDown के अगले हफ्ते के एपिसोड में सैैमी जेन अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करेंगेवैसे सैमी जेन के टाइटल डिफेंड का ऐलान WWE ने बहुत जल्द कर दिया। सैमी जेन ने पिछले हफ्ते नाकामुरा को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी। सैमी जेन ने इस हफ्ते अपनी बहुत तारीफ की। शानदार प्रोमो उन्होंने दिया। सैमी जेन ने अपने नए प्रतिद्वंदी की मांग भी की। इसके बाद जॉन नॉक्सविल ने एंट्री करते हुए सैमी जेन को चैलेंज किया और उनकी बेइज्जती की। सैमी जेन ने इसके बाद नॉक्सविल पर अटैक भी किया। रेफरी ने उन्हें आकर रोका। इससे पहले भी कई बार नॉक्सविल के ऊपर सैमी जेन अटैक कर चुके हैं। इस सैगमेंट के बाद एडम पीयर्स और सैमी जेन बैकस्टेज बहस कर रहे थे। रिकोशे ने इस दौरान वहां पर आकर सैमी जेन को चैलेंज किया। सैमी जेन ने मना कर दिया लेकिन एडम पीयर्स ने अगले हफ्ते के लिए दोनों के बीच टाइटल मैच तय कर दिया। ये देखकर सैमी जेन थोड़ा गुस्से में भी आ गए थे। WWE@WWE.@KingRicochet will challenge @SamiZayn for the #ICTitle NEXT WEEK on #SmackDown! @ScrapDaddyAP7:43 AM · Feb 26, 20221087234.@KingRicochet will challenge @SamiZayn for the #ICTitle NEXT WEEK on #SmackDown! @ScrapDaddyAP https://t.co/CMlIpBl3bHअब अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में सैमी जेन और रिकोशे को बीच शानदार चैंपियनशिप मैच होगा। इस मैच में काफी एक्शन देखने को मिलेगा। सैमी जेन टाइटल शायद नहीं हारेंगे लेकिन रिकोशे उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं। इस हफ्ते ऐसा लगा था कि नाकामुरा दोबारा सैमी जेन को चैलेंज करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रिकोशे के लिए भी ये अच्छा मौका होगा। WWE ने इस बार उनके ऊपर भरोसा जताया है। अगर रिकोशे अच्छा काम करेंगे तो फिर आगे जाकर उन्हें अच्छा पुश मिल सकता है। अब सभी की नजरें इस मैच पर टिकी रहेंगी। कुछ भी हो लेकिन इस मैच में फैंस को जरूर बहुत मजा आएगा।