इस हफ्ते की रॉ में रोंडा राउजी को कर्ट एंगल द्वारा सस्पेंड किया गया था। राउजी को नई रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस, एंगल और कुछ रेफ़रियों के साथ दुर्व्यवहार करने की वजह से 30 दिनों के लिए सस्पेंड किया गया। WWE ने ये साफ़ कर दिया है कि सस्पेंशन के दौरान राउजी रॉ में फाइट्स से बाहर रहेंगी और 18 जुलाई को वापसी करेंगी। विवाद उस वक्त का है जब राउजी रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मनी इन द बैंक पीपीवी में नाया जैक्स के सामने थी लेकिन ब्लिस के दखल के बाद मैच का अंत डिसक्वॉलिफिकेशन के रूप में हुआ। जैक्स और राउजी पर हमला करने के बाद ब्लिस अपने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन किया और नाया जैक्स को पिन करके तीसरी बार रॉ विमेंस चैंपियनशिप का खिताब जीता। रॉ की शुरुआत कर्ट एंगल के ब्लिस को एक्सट्रीम रूल्स में नाया जैक्स के खिलाफ लड़ने का न्योता देने से हुई।जब राउजी उनके सामने रिंग में उतरी तो ब्लिस ने अपनी जीत के लिए हूटिंग करना शुरू कर दिया। ब्लिस लगातार राउजी का टाइटल ना जीत पाने के कारण मज़ाक उड़ा रही थी और इस बीच कर्ट एंगल राउजी को ब्लिस की तरफ जाने से रोक रहे थे। लेकिन एंगल सफल नहीं हो पाए और इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता राउजी ने ब्लिस पर हमला कर दिया। लड़ाई के बीच-बचाव में उतरे कर्ट को भी राउजी ने बख्शा और जो रेफरी बीच में उतरे उन्हें भी राउजी के गुस्से का शिकार होना पड़ा। बहरहाल, पूरे विवाद के बाद राउजी ने इंस्टाग्राम पर अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी। @therealkurtangle I sincerely apologize for my behavior tonight.... Though you were the first to put hands on me, I shouldn’t have let my temper get the best of me....Despite the fact I was cheated, provoked, and disrespected by Alexa... i shouldn’t have been willing to go through you to get to her. I’ll gladly serve my suspension ... but Alexa, know that every moment you don’t see me i am thinking of you and preparing for your comeuppance. So you in 30 days #LittleMissBish A post shared by rondarousey (@rondarousey) on Jun 18, 2018 at 7:26pm PDT ब्लिस के लिए राउजी का गुस्सा सब के सामने आ गया है और अब ये साफ़ है कि राउजी अपना सस्पेंशन ख़त्म होने के बाद ब्लिस पर वार करने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगी। लेखक: चंद्र मौली दास, अनुवादक: उदित अरोड़ा