WWE ने अपनी वेबसाइट में इस हफ्ते रॉ के लिए एक बड़े विमेंस मैच का एलान किया है। सूचना के अनुसार विमेंस एलिनिमेशन चैंबर में भाग लेने वाली सभी विमेंस का सिक्स विमेन टैग टीम मैच इस हफ्ते रॉ में होगा। WWE ने हाल ही में एक एतिहासिक एलान किया था। पहली बार विमेंस एलिनिमेशन चैंबर मैच होगा। एलिनिमेशन चैंबर को अब बस एक हफ्ता बचा हुआ है। इस एतिहासिक मैच में एलेक्सा ब्लिस, मैंडी रोज, सोन्या डेविल, साशा बैंक्स, बेली और मिक्की जेम्स हिस्सा लेंगी। कल होने वाले रॉ के एपिसोड में WWE ने इनके बीच सिक्स विमेन टैग टीम मैच का कराने का फैसला किया है। बेली, साशा बैंक्स और मिक्की जेम्स का मुकाबला मैंडी रोज, सोन्या डेविल और एलेक्सा ब्लिस के साथ होगा। इसके बाद ये ही सुपरस्टार कुछ दिन बार एलिनिमेशन चैंबर मैच में हिस्सा लेंगी। हालांकि पिछले कुछ हफ्तों से देखा गया है कि मिक्की जेम्स का साथ एलेक्सा ब्लिस दे रही है और वहीं बेली और साशा बैंक्स का मुकाबला भी हुआ था। अब इनके बीच कल टैग टीम मैच भी है और उसके बाद दुश्मनी भी नजर आएगी।
BREAKING: Just days before the #EliminationChamber Match, @itsBayleyWWE @SashaBanksWWE & @MickieJames will take on @AlexaBliss_WWE @WWE_MandyRose & @SonyaDevilleWWE TOMORROW NIGHT on #RAW! #WWEChamber https://t.co/a1WL4tOdbe
— WWE (@WWE) February 18, 2018
कल मंडे नाइट रॉ का आयोजन एरिजोना में होगा। और इसके बाद 25 फरवरी को एलिनिमेशन चैंबर का आयोजन होगा। रॉयल रंबल में विमेंस ने काफी शानदार काम कर सभी को चौंका दिया था। और अब पहली बार एलिनिमेशन चैंबर भी होगा। फैंस चाहेंगे की ये भी एक शानदार मैच हो। एलेक्सा ब्लिस यहां पर अपनी रॉ विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड करेंगी। वैसा अफवाहों की माने तो साशा बैंक्स का जीतना यहां तय माना जा रहा है। और फिर रैसलमेनिया में उन्हें असुका चैलेंज करेंगी क्योंकि इस बार विमेंस रॉयल रंबल की विजेता असुका ही रही हैं।