इस हफ्ते की WWE रॉ के दौरान क्रूजरवेट डिवीजन के मैच में हीडियो इटामी का सामना द ब्रायन कैंड्रिक के साथ हुआ। मैच के दौरान ब्रायन कैंड्रिक को हीडियो के हाथों GTS फिनिशर खाना पड़ा और उनको चोट लग गई। ऐसी खबरें सामने आई थी कि कैंड्रिक को मैच के बाद हॉस्पिटल ले जाया गया। अब WWE ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी कि ब्रायन कैंड्रिक की नाक टूट गई है।
आपको बता दें कि हीडियो इटामी ने मैच के दौरान कैंड्रिक पर अपना फिनिशर GTS लगाया। GTS की वजह से ब्रायन की नाक टूट गई। अब द ब्रायन कैंड्रिक काफी समय के लिए रिंग में नजर नहीं आएंगे। अपने विरोधी के फिनिशर को अच्छा दिखाने के लिए काफी सारे रैसलर एक्टिंग करते हैं ताकि लगे कि फिनिशर अच्छे से इस्तेमाल किया गया है। रॉ के मैच के दौरान GTS लगने पर कैंड्रिक ने अपना मुंह पकड़ लिया और मुंह पकड़े-पकड़े ही पिन हुए। इस वजह से काफी लोगों को लगा कि उन्हें शायद चोट लग गई है। रॉ के बाद ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थी कि उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है। अब WWE ने इस बात की पुष्ठि कर दी है कि ब्रायन कैंड्रिक को वाकई चोट लगी है और उनकी एक नाक की हड्डी भी टूट गई है। ब्रायन की चोट कितनी गंभीर है और उन्हें ठीक होने में कितना टाइम लगेगा, इस बारे में WWE ने कोई भी जानकारी मुहैया नहीं करवाई है। नाक की चोट के कारण द ब्रायन कैंड्रिक रिंग से करीब 2 हफ्ते या 2 महीने दूर रह सकते हैं। हाल ही में WWE में आए हीडियो इटामी के लिए ये अच्छी खबर नहीं है कि उनके फिनिशर से विरोधी रैसलर को गंभीर चोट लगी। WWE उनके फिनिशर को बैन भी कर सकती है।